Indian Security Agencies: भारत की सुरक्षा एजेंसी और उनके काम
Indian Security Agencies: सुरक्षा के लिए भारत किसी भी दृष्टि से पीछे नहीं है ।सुरक्षा के लिए मुख्य एजेंसियां होती है जो हर देश के पास होती है , जिनके द्वारा देश की सुरक्षा की जाती है।
Indian Security Agencies: अपने देश को सुरक्षित रखने के लिए हर देश बहुत कुछ करता है ।देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा सबसे अहम होती है।इस सुरक्षा के लिए देश को लाखों करोड़ों रुपय खर्च करना पड़ता है ।हर देश का अपना अलग बजट होता है ।इस सुरक्षा के लिए भारत किसी भी दृष्टि से पीछे नहीं है ।सुरक्षा के लिए मुख्य एजेंसियां होती है जो हर देश के पास होती है ,जिनके द्वारा देश की सुरक्षा की जाती है।आज इन्ही सुरक्षा एजंसियों की बात करते हैं।
1- रीसर्च एंड अनालिसिस विंग-
इसे रॉ के नाम से जाना जाता है ।ये एजेंसी भारत में गोपनिय तरीक़े से काम करती है जिनका काम PM को सीधे रिपोर्ट करना होता है ।इसकी नींव सन 1968 में रखी गई थी।यह दुनिया की टॉप 5 ख़ुफ़िया एजेंसियों में शुमार होती है।
2.इंटेलिजेंस ब्यूरो-
एक ख़ुफ़िया जांच एजेंसी है, जो देश के आतंरिक मामलों पर पैनी नज़र रखती है और किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिए ज़रूरी कदम उठाती है। यह गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है।
3- सेंट्रल ब्योरो ओफ इन्वेस्टिगेशन या CBI -
ये देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और आपराधिक मामलों की जाँच करती है ।सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन देश की प्रमुख एजेंसी है।यह ‘कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग’ के अंतर्गत आती है।
4- नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी या NIA -
साल 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद इस एजेंसी की स्थापना की गयी थी । यह सुरक्षा एजेंसी भी देश की सुरक्षा के लिए आतंकवाद से लड़ने के लिए गोपनीय तरीके से काम करती है। यह गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है।
5- नैशनल काउंटर टेर्रोरिस्म सेंटर या NCTC -
यह जांच एजेंसी ‘काउंटर टेररिज़्म’ के ख़िलाफ़ लड़ने का काम करती है।यह आतंकवाद और आतंकवाद से जुड़ी सभी गतिविधियाँ , प्लानिंग , स्ट्रेटजीस को अनालिसिस करना ,संदिग्ध का पता लगाना आदि काम करती है ।
6- नैशनल टेक्निकल रीसर्च ऑर्गनायज़ेशन या NTRO -
इन एजेंसी के बारे में हमने कम ही सुना है ।इसे 2004 में स्थापित किया गया था।यह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के अधीन एक तकनीकी ख़ुफ़िया एजेंसी है।
7- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्योरो या NCB-
इस एजेंसी का नाम आपने पिछले कुछ सालों में ड्रग केस में सुना होगा जिसमें NCB की भूमिका अहम रही है ।इस एजेंसी का काम देश में नशीली दवाओं की तस्करी और अवैध पदार्थों के उपयोग को पकड़ना है।ये भी गृहमंत्रालय के अंतर्गत आती है।
8- नैशनल इंटेलिजेंस ग्रिड या NATGRID-
नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड का काम आतंकी घटनाओं को रोकने, आतंकयों को ट्रैक करने के काम में जुटी देश की अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों की मदद करती है ।