नगालैंडः महिला आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन तेज, सरकारी इमारतों-गाड़ी में लगाई आग

शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के खिलाफ नगालैंड की राजधानी कोहिमा में गुरुवार (2 फरवरी) को प्रदर्शनकारियों ने सरकारी दफ्तरों और गाड़ियों में आग लगा दी।

Update:2017-02-02 22:37 IST

कोहिमा: शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के खिलाफ नगालैंड की राजधानी कोहिमा में गुरुवार (2 फरवरी) को प्रदर्शनकारियों ने सरकारी दफ्तरों और गाड़ियों में आग लगा दी। हजारों प्रदर्शनकारियों ने सचिवालय बिल्डिंग तक मार्च किया।

नगर पालिका परिषद और जिला कमिश्‍नर के दफ्तरों को भी आग के हवाले कर दिया। स्थिति को काबू करने के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। बता दें, कि इससे पहले मंगलवार को प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे।

प्रदर्शनाकारियों ने सीएम टी.आर. जेलिआंग और उनके मंत्रियों के इस्तीफे तक दोनों का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। जनजातीय संस्था यहां महिलाओं को चुनाव आरक्षण देने का विरोध कर रही है। इधर, सरकार ने मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप कर दी है और एक फरवरी को होने वाला चुनाव रद्द कर दिया है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज ...

Tags:    

Similar News