बीजेपी के 'शत्रु' बोले- सिचुएशन कोई भी हो लोकेशन वही रहेगी

बीजेपी सांसद और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, सिचुएशन कोई भी हो लोकेशन वही रहेगी। पत्नी पूनम के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा 'वक्त आने दो सब पता चल जायेगा। लखनऊ में शत्रुघ्न सिन्हा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी इसके बाद उनकी पत्नी पूनम के समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार होने की बातें कही जाने लगी थी  सकती हैं।;

Update:2019-03-03 18:36 IST

लखनऊ: बीजेपी सांसद और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, सिचुएशन कोई भी हो लोकेशन वही रहेगी। पत्नी पूनम के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा 'वक्त आने दो सब पता चल जायेगा। लखनऊ में शत्रुघ्न सिन्हा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी इसके बाद उनकी पत्नी पूनम के समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार होने की बातें कही जाने लगी थी सकती हैं।

ये भी देखें : एयरस्ट्राइक पर पाकिस्तान के झूठ से उठा पर्दा, जैश ने खोले सारे राज़

लेकिन अब एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, पूनम बहुत दिन से सामाजिक कार्यों में व्यस्त हैं। लोग चाहते भी हैं कि वह चुनाव लड़ें, लेकिन मैं उनके आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में न तो इंकार कर रहा हूं और न ही इकरार।

पटना साहब से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, सिचुएशन कोई भी हो लोकेशन वही रहेगी।

ये भी देखें : लालू का पीएम मोदी की रैली पर तंज, कहा- ‘पान खाने गाड़ी रोकते हैं तो जुट जाती है इतनी भीड़’

आपको बता दें, 26 फरवरी को शत्रुघ्न लखनऊ में सपा कार्यालय में अखिलेश यादव से मिले थे।

 

Tags:    

Similar News