लिफ्ट के बहाने शख्स के साथ लूटपाट, फिर बदमाशों ने काट दी नाक
फारुख ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर निखिल को चाकू दिखाकर धमकाया और उसके मोबाइल फोन और दो हजार रुपये लूट लिए उसके बाद इसकी नाक को भी काट दिया।;
भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऐसी दिल दहलाने वाली वारदात हुई है। जिसे सुन आप भी हो जाएंगे हैरान। आपको बता दें कि एक बदमाश ने एक शख्स से लिफ्ट मांगी और उससे चाकू की नोक पर पैसे छीन लिए और इसके बाद इस बदमाश ने इस आदमी की नाक को काट दिया। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की जांच पुलिस को दे दी थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी समेत और साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
13 दिसंबर की रात हुई वारदात
यह पडित भोपाल के रूप नगर में रहता था। आपको बता दें कि जिसका नाम निखिल वर्मा बताया जा रहा है। इसकी उम्र मात्र 21 वर्ष थी। बताया जा रहा है कि निखिल अपने दोस्तों के साथ 13 दिसंबर की रात अपने दोस्त संजय के साथ बोगदापुल होते हुए अपने घर जा रहा था कि रास्ते में एक पेट्रोल पम्प पास फारुख मिल गया जिसने निखिल से लिफ्ट मांगी।
मोबाइल फोन और दो हजार रुपये लूट लिए
बताया जा रहा है कि निखिल ने फारुख को अपनी बाइक में बैठा लिया। लेकिन फारुख ने बाइक को सुरजीत ऑटो मोबाइल्स के सामने रुकवाने को कही। उसके बाद फारुख ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर निखिल को चाकू दिखाकर धमकाया और उसके मोबाइल फोन और दो हजार रुपये लूट लिए उसके बाद इसकी नाक को भी काट दिया। इसके साथ निखिल के दोस्त जान से मारने की धमकी दी।
ये भी पढ़ें : कर्नाटक विधान परिषद में बवाल, कांग्रेस ने डिप्टी चेयरमैन के साथ किया ऐसा
पुलिस ने किया केस दर्ज
इस वारदात के बाद निखिल ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने अपनी हरकत को दिया। आपको बता दें कि पुलिस ने फारुख के साथ उसके दो दोस्त के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। भोपाल की इस घटना ने लोगों को काफी दहला दिया है।
ये भी पढ़ें : BJP विधायक सब्यसाची दत्ता ने पश्चिम बंगाल की हालत को कश्मीर से भी बदतर बताया
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।