तेज बारिश का अलर्ट: इन राज्यों में आ रही जल प्रलय, मौसम विभाग की चेतावनी जारी

मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 16 अक्टूबर को झारखण्ड(Jharkhand), बिहार(bihar), उत्तर प्रदेश(uttar pradesh) के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। इसके बाद कुछ दिनों में ठंड दस्तक दे देगी।;

Update:2020-10-16 10:45 IST
तेज बारिश का अलर्ट: इन राज्यों में आ रही जल प्रलय, मौसम विभाग की चेतावनी जारी

नई दिल्ली: बारिश के कहर से एक बार फिर से देश के कई राज्यों में तबाही मची हुई है। हैदराबाद में भीषण बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दक्षिण पश्चिम मॉनसून की वजह से बारिश का मौसम और आगे बढ़ गया है। साथ ही बंगाल की खाड़ी में बने कम दाब क्षेत्र(low pressure area) के कारण देश के तमाम क्षेत्रों में भारी बारिश(heavy rain)हुई।

ये भी पढ़ें...शिवराज की संपत्ति पर दिग्विजय का ट्वीट, ‘मामा आपका कौन सा व्यवसाय है, आपने संपत्ति 13 गुना बढ़ा ली’

16 अक्टूबर को बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 16 अक्टूबर को झारखण्ड(Jharkhand), बिहार(bihar), उत्तर प्रदेश(uttar pradesh) के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। इसके बाद कुछ दिनों में ठंड दस्तक दे देगी।

बीते दिन महाराष्ट्र(Maharashtra) में हुई भीषण बारिश ने जिलों में 27 लोगों की जान ले ली है। वहीं मुंबई(Mumbai) और पुणे(Pune)में जमकर बारिश होने की संभावनाएं बनी हुई हैं।

फोटो-सोशल मीडिया

 

इसके साथ ही 16 से 19 अक्टूबर के बीच मध्य प्रदेश और गुजरात के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ के दक्षिणी जिलों और मध्यप्रदेश के दक्षिणी भागों में 16 अक्टूबर को यानी आज बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ें...मंत्री की मौत: सरकार को लगा झटका, राज्य में मचा हड़कंप, सीएम ने जताया शोक

‘येलो' अलर्ट जारी

मौसम विभाग(आईएमडी) ने चेतावनी जाहिर करते हुए मुंबई शहर और उपनगरों में भारी बारिश का अनुमान जाहिर करते हुए शुक्रवार को ‘येलो' अलर्ट जारी किया है।

ऐसे में पुणे के संभागीय आयुक्त कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि सोलापुर, सांगली और पुणे में बुधवार से अभी तक वर्षा जनित घटनाओं में कुल 27 लोगों की मौत हुई है। सोलापुर में 14, सांगली में नौ और पुणे में से चार लोगों की मौत हुई है।

फोटो-सोशल मीडिया

उन्होंने बताया कि सोलापुर जिले के पंढरपुर में दीवार गिरने से बुधवार को 6 लोगों की मौत हो गई, अन्य लोगों की मौत वर्षा जनित अन्य घटनाओं में हुई है।

ये भी पढ़ें...गुण्डों की खैर नहींः काल बनेगी यूपी पुलिस, नवरात्रि से शुरू हो रहा ‘मिशन शक्ति’

घटनाओं में नौ लोगों की मौत

आगे अधिकारी ने बताया कि पुणे में चार लोगों की मौत दौंद तहसील के खानोटा में एक झरने में झूबने से हुई। एक व्यक्ति अभी भी लापता है। सांगली जिले में वर्षा जनित घटनाओं में नौ लोगों की मौत हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र के मुंबई सहित कई इलाकों में दो दिन भारी बारिश होगी। साथ ही मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। ऐसे में बिहार, झारखंड और यूपी में बारिश की संभावना बनी हुई है।

ये भी पढ़ें...बॉलीवुड में फिर कोरोना अटैक: अब इस सिंगर की हालत बिगड़ी, हुआ संक्रमण

Tags:    

Similar News