लुधियाना: सिख और शिवसेना कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद बढ़ा तनाव

लुधियाना में कुछ पोस्टर फाड़े जाने को लेकर सिख कार्यकर्ताओं और शिवसेना के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद गुरुवार को तनाव पैदा हो गया। हालांकि, स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।;

Update:2019-06-07 08:38 IST

लुधियाना: लुधियाना में कुछ पोस्टर फाड़े जाने को लेकर सिख कार्यकर्ताओं और शिवसेना के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद गुरुवार को तनाव पैदा हो गया। हालांकि, स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

ये भी देंखे:गर्मी से बेहाल लोग, राजस्थान और मध्य प्रदेश में पानी की किल्लत

शिवसेना नेता राजीव टंडन ने आरोप लगाया कि कुछ सिख कार्यकर्ताओं ने पार्टी द्वारा चौरा बाजार के घास मंडी चौक पर लगाए गए पोस्टरों को फाड़ दिया।

उन्होंने दावा किया कि इन कार्यकर्ताओं ने ‘‘ऑपरेशन ब्लूस्टार’’ की बरसी पर खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह के समर्थन में नारेबाजी की।

ये भी देंखे:जगन मोहन रेड्डी के बाद अब ममता बनर्जी के लिए काम करेंगे प्रशांत किशोर!

पुलिस ने बताया कि शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने खालिस्तान विरोधी नारे लगाए और पोस्टर फाड़ने वालों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की ।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।

(भाषा)

Tags:    

Similar News