Supreme Court: सोशल मीडिया पर फैले अश्लील कंटेंट पर सरकार क्या कर रही है? Ranveer Allahbadia मामले पर SC ने केंद्र से पूछे सवाल

Supreme Court: इंडियाज गॉट लेटेंट शो मामले में रणवीर इलाहाबादिया के टिप्पणियों पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। इस दौर अदलात ने केंद्र से यूट्यूब पर 'अश्लील सामग्री' को विनियमित करने पर विचार करने को कहा है।;

Written By :  Sakshi Singh
Update:2025-02-18 17:36 IST

Supreme Court (Photo: Social Media)

Supreme Court: यूट्यूब इंडियाज गॉट लेटेंट शो में बतौर अतिथि उपस्थित अभद्र टिप्पणी करने वाले रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) की याचिका पर मंगलवार यानी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया के बयान पर नाराजगी जाहिर की थी। इसके साथ ही अदालत ने केंद्र सरकार से सवाल किया है। साथ ही यूट्यूब पर अश्लील समाग्री को विनियमित करने को कहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया की याचिका की सुनवाई के दौरान केंद्र से सवाल किया कि क्या वह यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील सामग्री यानी अश्लील कंटेंट के बारे में कुछ करने जा रही है। कोर्ट ने केंद्र से यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया साइटों पर अश्लील सामग्री को विनियमित (रेगुलेट) करने पर विचार करने को कहा।

सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान कहा कि हम चाहते हैं कि आप यानी सरकार इस पर कुछ करें। अगर सरकार कुछ करने को तैयार है, तो हमें खुशी होगी। अन्यथा, हम इस खालीपन और बंजर क्षेत्र को उस तरह नहीं छोड़ेंगे। जिस तरह से तथाकथित यूट्यूब चैनल इसका दुरुपयोग कर रहे हैं और ये सभी चीजें धड़ल्ले से चल रही हैं, हमें इस मुद्दे के महत्व और संवेदनशीलता को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

बता दें कि न्यायालय ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील टिप्प्णी मामले पर फटकार लगाई है। अदालत ने रणवीर इलाबादिया के खिलाफ दर्ज कई FIR के संबंध में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है। हालांकि, इस बीच सोशल मीडिया लगातार शेयर किए जा रहे अश्लील कंटेंट पर भी कोर्ट ने चिंता जाहिर की।

इलाहाबादिया द्वारा दायर याचिका पर SC में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने आज पीठ ने इलाहाबादिया द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई की। जिसमें उनके खिलाफ दर्ज कई एफआईआर को एक साथ जोड़ने और उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने का निर्देश देने की मांग की गई है।

यूट्यूबर की याचिका पर सुनवाई करते हुए पीठ ने उनकी आलोचना की और कहा कि उनके माता-पिता को शर्म आएगी; समाज को शर्म आएगी। सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा कि उनके दिमाग में कुछ बहुत गंदा है, जिसे उन्होंने कार्यक्रम में उगल दिया है।

Tags:    

Similar News