AIADMK-PMK गठबंधन से भड़के स्टालिन, कहा कुछ ऐसा
लोकसभा चुनाव की आहट के साथ ही राजनीतिक दल छोटे-छोटे दलों के साथ गठबंधन करने में जुटी हैं। तमिलनाडु में भी सत्तारूढ पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कझगम (एआईएडीएमके) ने पाट्टाली मक्कल कॉची (पीएमके) के साथ गठबंधन किया है।;
चेन्नई : लोकसभा चुनाव की आहट के साथ ही राजनीतिक दल छोटे-छोटे दलों के साथ गठबंधन करने में जुटी हैं। तमिलनाडु में भी सत्तारूढ पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कझगम (एआईएडीएमके) ने पाट्टाली मक्कल कॉची (पीएमके) के साथ गठबंधन किया है। वहीं गठबंधन पर निशाना साधते हुए डीएमके सुप्रीमो एमके स्टालिन ने कहा, जयललिता के भ्रष्टाचार पर किताब लिखने वाले रामदास को अब उसी पार्टी के साथ गठबंधन करने में शर्म आनी चाहिए।
ये भी देखें : पुलवामा हमला : भोजपुरी एक्ट्रेस की PM मोदी से अपील, कहा-उड़ा दो पकिस्तान
स्टालिन ने कहा, एआईएडीएमके और पीएमके के बीच गठबंधन हुआ है। एआईएडीएमके पीएमके के सात लोकसभा सीट देने पर राजी हुए है। डॉ. रामदास ने भ्रष्टाचार के लिए उनकी आलोचना की थी। यहां तक की उन्होंने जयललिता, तमिलनाडु के सीएम और डिप्टी सीएम के भ्रष्ट आचरण पर किताब लिखी थी। क्या उन्हें इस बात पर शर्म नहीं है?
ये भी देखें : इमरान पर अमरिंदर का पलटवार, दी मसूद अजहर को पकड़ने की चुनौती
आपको बता दें, पन्नीरसेल्वम ने आज गठबंधन का ऐलान करते हुए कहा कि चुनावों को देखते हुए पाट्टाली मक्कल कॉची के साथ गठबंधन हुआ है। पीएमके 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और उसे एक राज्यसभा सीट भी दी जाएगी।
पन्नीरसेल्वम ने कहा कि उपचुनाव के दौरान 21 विधानसभा सीटों पर एआईएडीएमके चुनाव लड़ेगी और पीएमके उसे समर्थन देगी।