CBI निदेशक के पद पर कार्यरत एम. नागेश्वर राव का अतिरिक्त निदेशक के रूप में हुआ पदोन्नत

Update:2018-12-18 20:58 IST

नई दिल्ली: बतौर अंतरिम सीबीआई निदेशक के पद पर कार्यरत एम नागेश्वर राव को आज केन्द्र सरकार ने अतिरिक्त निदेशक के रूप में पदोन्नत कर दिया। ओडिशा कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी राव के नाम को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मंजूरी प्रदान की।

ये भी पढ़ें—सीबीआई VS सीबीआई: जानें अब तक की पूरी घटना, कब क्या हुआ?

बता दें कि सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच टकराव सामने आने के बाद 24 अक्टूबर को राव को अंतरिम सीबीआई निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी।

ये भी पढ़ें—सीबीआई विवाद: सीवीसी की जांच में आलोक वर्मा के खिलाफ नहीं मिला ठोस सबूत: सूत्र

ध्यान रहे कि राव ने 2016 में संयुक्त निदेशक के रूप में सीबीआई में कामकाज शुरू किया था। सुप्रीम कोर्ट ने राव से तब तक कोई नीतिगत फैसला नहीं लेने को कहा, जब तक वह वर्मा और अस्थाना के बीच झगड़े से संबंधित याचिका पर सुनवाई नहीं करता।

Tags:    

Similar News