MP Board 12th Result: 12वीं के रिजल्ट जारी हुए, स्टूडेंट्स में खुशी की लहर
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MP Board) ने 12 क्लास के रिजल्ट जारी कर दिए हैं, जिसके साथ ही लाखों बच्चों का इंतजार भी खत्म हो गया है।;
भोपाल: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MP Board) ने 12 क्लास के रिजल्ट जारी कर दिए हैं, जिसके साथ ही लाखों बच्चों का इंतजार भी खत्म हो गया है। इस साल परीक्षा में तकरीबन आठ लाख 50 हजार बच्चे शामिल हुए थे। इस साल एग्जाम में खुशी सिंह ने टॉप किया है। उन्होंने 486 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है। उसके बाद मधुलता और निकिता ने दूसरा और तीसरा रैंक हासिल किया।
यह भी पढ़ें: हुआ सत्याग्रह आंदोलन: इकट्ठा हुए एनएसयूआई के कार्यकर्ता, कर रहे प्रदर्शन
बोर्ड ने पहले ही दे दी थी जानकारी
बोर्ड की ओर से पहले ही जानकारी दे दी गई थी कि रिजल्ट 27 जुलाई को तीन बजे के करीब जारी किए जाएंगे। वहीं परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हादसे से दहला राज्य: सड़क दुर्घटना देख कांपे लोग, मौके पर कई लोगों की मौत
कैसे चेक करें अपना रिजल्ट?
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाइए।
इसके बाद MP Board 12th result 2020 लिंक पर क्लिक करें।
यहां पर अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल भरकर सब्मिट कर दें।
इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रिन पर दिखने लगेगा।
यह भी पढ़ें: किसान हुए मालामाल: लेमन ग्रास की खेती बनी वजह, मोदी ने भी की तारीफ
राज्य सरकार मेधावी बच्चों को देगी लैपटॉप
बता दें कि मध्यप्रदेश के 12वीं के मेधावी बच्चों को राज्य सरकार द्वारा लैपटॉप बाटेंने की योजना को एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है। मेधावी छात्रों को लैपटॉप मिलेंगे। इसके एलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है। इस योजना के तहत राज्य सरकार प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी।
यह भी पढ़ें: आतंक का होगा खात्मा: एक्शन में केंद्र सरकार, तैयार की गई ये टीम
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।