MP Chhattisgarh Elections Voting Live Updates: मध्य प्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान पूरा हो गया है। निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान के लिए चुनाव आयोग ने पूरी व्यवस्था की थी। मतदान के दौरान कई जगहों पर हिंसा हुई। वहीं छत्तीसगढ़ में आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद हो गया। मतदान शुरू होने से पहले ही कई जगहों पर वोट डालने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग गई थी। वहीं, पहली बार मतदाता बने युवाओं में वोट डालने को लेकर काफी रूझान देखने को मिला। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर जहां 2533 उम्मीदवारों की किस्मत का खुलासा अब तीन दिसंबर को होगा। वहीं, छत्तीसगढ़ की कुल 90 सीटों में से 20 सीटों पर पहले चरण में 7 नवंबर को मतदान हो चुका है। आज दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान हुआ। जिसके लिए 958 उम्मीदवार मैदान में हैं। छत्तीसगढ़ में सुबह सात बजे शुरू हुई पोलिंग शाम पांच बजे तक चली। वहीं माओवादी प्रभावित इलाके डिंडोरी, बालाघाट और मंडला जिले के मतदान केंद्रों में मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हुई जो अपराह्न तीन बजे तक चली।