Maharashtra News: पत्नी पर बॉस से संबंध बनाने का दबाव, इनकार करने पर पति ने कर दिया बड़ा खेल

Maharashtra News:आरोप है कि पति ने एक ऑफिस पार्टी में पत्नी से अपने बॉस के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव भी डाला। इनकार करने पर पति ने पत्नी की पिटाई कर दी और तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया।

Report :  Network
Update:2024-12-24 14:55 IST

Maharashtra News (Pic:Social Media)

Maharashtra News: महाराष्ट्र के कल्याण से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी को मायके से 15 लाख रुपये लाने और अपने ऑफिस के बॉस के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। बताया जा रहा है कि पत्नी ने जब इससे इनकार कर दिया तो पति ने उसकी पिटाई कर तीन बार तलाक बोल कर घर से भी बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने इस मामले में थानें शिकायत दर्ज कराई है।

इसी साल जनवरी में हुई थी शादी

बताया जा रहा है कि पीड़िता छत्रपति संभाजी नगर इलाके की रहने वाली है और उसकी शादी इसी साल जनवरी में कल्याण के एक हाई-प्रोफाइल इलाके में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर से हुई थी। शादी के कुछ महीनों तक सब कुछ सामान्य चलता रहा, लेकिन कुछ दिन बाद पति ने अपनी पत्नी को मायके से 15 लाख रुपये लाने के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। पति ने कहा कि पहली पत्नी को तलाक देने के लिए पैसे चाहिए।

पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाला

आरोप है कि पति ने एक ऑफिस पार्टी में पत्नी से अपने बॉस के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव भी डाला। जब पत्नी ने इससे इनकार कर दिया तो पति ने ना केवल पत्नी की पिटाई की, बल्कि गुस्से में आकर तीन तलाक दे दिया और घर से भी बाहर निकाल दिया। पति के इस हरकत से परेशान पीड़िता ने 19 दिसंबर को संभाजी नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसे 20 दिसंबर को कल्याण के बाजारपेठ पुलिस थाने को स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने शुरू की जांच

इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर गुस्से का माहौल है और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Tags:    

Similar News