Mahavir Jayanti: जैन मंदिरों में हर्षोल्लास से महावीर जयंती का त्योहार मनाया गया
Mahavir Jayanti: महावीर जयंती के उपलक्ष्य में श्री चंद्र प्रमोद जैन मंदिर चारबाग से 10:00 बजे शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा चारबाग से प्रारंभ होकर सब्जी मंडी, मोहन होटल, लाटूश रोड श्रीराम रोड, गणेशगंज और नाका हिंडोला होते हुए वापस चंद्र प्रमोद जैन मंदिर पर खत्म हुई।
Mahavir Jayanti 2023: भगवान महावीर के सिद्धांत जियो और जीने दो का पालन करते हुए सभी जैन धर्म के लोगों ने धूम धाम से महावीर जयंती का पर्व मनाया। भगवान महावीर के 2622 वे जन कल्याण महोत्सव पर श्री जैन धर्म प्रवर्द्धिनी सभा लखनऊ द्वारा विशाल शोभायात्रा श्री चंद्रप्रभु जैन मंदिर चारबाग से निकाली गई ।
चन्द्रप्रभु जैन मंदिर चारबाग से निकली शोभायात्रा
महावीर जयंती के उपलक्ष्य में श्री चंद्र प्रमोद जैन मंदिर चारबाग से 10:00 बजे शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा चारबाग से प्रारंभ होकर सब्जी मंडी, मोहन होटल, लाटूश रोड श्रीराम रोड, गणेशगंज और नाका हिंडोला होते हुए वापस चंद्र प्रमोद जैन मंदिर पर खत्म हुई। मंदिर में भगवान महावीर की प्रतिमा का अभिषेक, शांतिधारा और जयमाल बोली द्वारा हुआ । शोभा यात्रा के दौरान रास्ते में सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
भगवान महावीर मार्ग डालीगंज महावीर जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
भगवान महावीर मार्ग डालीगंज में महावीर जयंती के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अध्यक्ष श्री विनय कुमार जैन, कोषाध्यक्ष श्री रवि प्रकाश जैन मौजूद थे।
महावीर मार्ग डालीगंज में धूमधाम से मनाया गया महावीर जयंती का त्यौहार
सायंकाल में भगवान महावीर मार्ग डालीगंज में महावीर जयंती का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। महावीर जयंती के अवसर पर जैनीयो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं धर्मसभा का आयोजन किया गया । आयोजन में भगवान महावीर का अभिषेक, शांतिधारा और जयमाल कार्यक्रम हुआ । महावीर भगवान की प्रतिमा पर छत्र बोली चढ़ाया गया जो वर्ष में एक बार महावीर जयंती पर ही चढ़ाया जाता है । समस्त लखनऊ के जैनियों ने इस अवसर पर भगवान महावीर के प्रति अपने विचार व्यक्त करें और सभी को भगवान महावीर के सिद्धांतों का पालन करने की सीख दी ।