बीमा के पैसे के लिए रची अपनी मौत की साजिश, कार में किसी और को जला दिया

पुलिस ने जब जांच की तो उसे कुछ गड़बड़ी का अंदेशा हुआ। हिसार पुलिस ने जांच में पाया कि इस शख्स ने बीमा के 2 करोड़ रुपये हड़पने के लिए खुद की मौत की प्लानिंग की थी।

Update: 2020-10-10 10:45 GMT
एसपी लोकेन्दर सिंह के मुताबिक जांच में ये पाया गया कि उसके नाम पर करोड़ों का इंश्योरेंस था। राममेहर की मौत के बाद ये रकम उसके परिवार को मिलने वाली थी।

हिसार: हरियाणा के हिसार में एक बड़ा फ्रॉड पकड़ में आया है। कुछ दिनों पहले हिसार से ऐसी खबर आई थी एक युवक को बदमाशों ने लूटपाट करने क बाद कार के अंदर बंद करके उसे जलाकर मार दिया है।

वो घटना झूठी पाई गई है। जिस शख्स को अपराधियों द्वारा जिंदा जला देने की खबर आई थी, वो झूठी निकली। पुलिस ने उसे छत्तीसगढ़ से जीवित पकड़ लिया है और अब उसे हरियाणा लाया जा रहा है।

इस पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुए हरियाणा की पुलिस ने ये दावा किया है कि इस शख्स ने बीमा के 2 करोड़ रुपये हड़पने के लिए खुद की मौत का नाटक किया था, और एक कार में किसी दूसरे आदमी को बंदकर जलाकर मार दिया।

आग की प्रतीकात्मक फोटो(सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ेंः कोरोना पर चीन का बड़ा खुलासा: पहली बार बताई ये बात, जानकर हो जाएंगे हैरान

7 अक्टूबर की है ये घटना

ये पूरा वाकया 7 अक्टूबर को हिसार के हांसी शहर का है। पहली बार जब ये मामला सामने आया था तब मीडिया रिपोर्ट में आरोपी के परिवार की तरफ से कहा गया था कि हिसार में दो बदमाशों ने एक युवक को कार में बंदकर जला दिया है। जो कि एक व्यापारी था और उनके घर का सदस्य था।

उस वक्त ये भी बताया गया था कुछ बदमाश बाइक से व्यापारी की कार का पीछा कर रहे थे। खतरे की भनक लगते ही व्यापारी ने अपने परिजनों को फोन पर बताया कि कार में कुछ लोग उसका पीछे कर रहे हैं।

इससे पहले कि परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचते बदमाश कार में आग लगाकर भाग चुके थे। उस समय जिस व्यापारी की कथित रूप से मौत की बात सामने आई थी, उसका नाम राम मेहर बताया गया था।

इस शख्स की बरवाला में डिस्पोजल ग्लास की फैक्ट्री है। ऐसा कहा गया था वो मंगलवार देर रात अपनी कार से कहीं जा रहा था और उनके पास 11 लाख कैश भी था। उस वक्त दावा किया गया कि बदमाशों ने व्यापारी से 11 लाख रुपये लूट लिए और उसे कार समेत जला दिया।

ये भी पढ़ें- अब ये शिक्षा मंत्री हुए कोरोना संक्रमितः अस्पताल में एडमिट हैं जगरनाथ महतो

जेल में बंद कैदी की फोटो(सोशल मीडिया)

पुलिस ने झूठ से उठा दिया पर्दा

पुलिस ने जब जांच की तो उसे कुछ गड़बड़ी का अंदेशा हुआ। हिसार पुलिस ने जांच में पाया कि इस शख्स ने बीमा के 2 करोड़ रुपये हड़पने के लिए खुद की मौत की प्लानिंग की थी।

एसपी लोकेन्दर सिंह के मुताबिक जांच में ये पाया गया कि उसके नाम पर करोड़ों का इंश्योरेंस था। राममेहर की मौत के बाद ये रकम उसके परिवार को मिलने वाली थी।

इसके अलावा जांच में यह भी सामने आया कि उसका बिजनेस अच्छा नहीं चल रहा था कि और उसके ऊपर कर्ज था।जो लगातार बढ़ता ही जा रहा था इसलिए उसने ये सब किया।

अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जिस शख्स की जली हुई लाश कार में मिली थी, वो कौन था। उसको कार तक कैसे लाया गया। इसके पीछे की वजह क्या है। पुलिस अब बकायदा आरोपी से इन सभी सवालों के जवाब जानने में लग गई है।

ये भी पढ़ें- अक्षय की लक्ष्मीबॉम्ब : बायकॉट के डर से हटाया लाइक्स-डिस्लाइक, उठ रहे सवाल

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – Newstrack App

Tags:    

Similar News