Manipur Violence Update: उपद्रवियों पर सेना का एक्शन तेज, 15 बंकर किए तबाह, 135 लोग हुए गिरफ़्तार
Manipur Violence Update: मणिपुर पुलिस के मुताबिक राज्य के अंदर पुलिस और सुरक्षाबलों ने तमेंगलोंग, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, कांगपोकपी, चुराचांदपुर और काकचिंग जिलों में संयुक्त सर्च आपरेशन चलाया है। इस दौरान पुलिस और सुरक्षाबलों ने उग्रवादियों द्वारा बनाए गए 12 बंकरों को तबाह कर दिया है।
Manipur Violence Update: मणिपुर में बीते दो महीनों से हिंसा जारी है। मणिपुर से आए दिन उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पों की खबरें आ रही हैं। पुलिस और सुरक्षाबलों ने उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। सुरक्षाबलों ने बीते 24 घंटों में हिंसा प्रभावित मणिपुर के विभिन्न जिलों में उग्रवादियों द्वारा बनाए गए 12 बंकरों को नष्ट कर दिया है। साथ ही अब तक 135 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। बता दें कि बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।
सर्च आपरेशन के दौरान मोर्टार और आईईडी मिले
मणिपुर पुलिस के मुताबिक राज्य के अंदर पुलिस और सुरक्षाबलों ने तमेंगलोंग, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, कांगपोकपी, चुराचांदपुर और काकचिंग जिलों में संयुक्त सर्च आपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस और सुरक्षाबलों ने उग्रवादियों द्वारा बनाए गए 12 बंकरों को तबाह कर दिया। इसके अलावा सर्च आपरेशन के दौरान पुलिस और सुरक्षाबलों नें साहुमफाई गांव के एक धान के खेत में तीन 51 मिमी मोर्टार गोले, तीन 84 मिमी मोर्टार और आईईडी पाए गए। उन्होने कहा कि सभी आईईडी को बम निरोधक टीम ने नष्ट कर दिया है। पुलिस ने कहा कि राज्य में स्थिति तनावपू्र्ण है। लेकिन, ज्यादातर स्थानों पर नियंत्रण में है।
135 लोग गिरफ्तार
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कर्फ्यू उल्लंघन, घरों में चोरी करने और आगजनी सहित अन्य मामलों में 135 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा अब 1100 हथियार, 13707 गोला-बारुद और अलग-अलग प्रकार के 250 बम बरामद किए गए हैं।
मणिपुर पुलिस ने जनता से की ये अपील
राज्य में विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च, घेराबंदी और सर्च आपरेश जारी है। राज्य पुलिस ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि स्थिति को सामान्य बनाने में हमारी मदद करें। किसी भी अफवाह की स्थिति में कंट्रोल रूम 9233522822 पर सूचना दें। यदि किसी के पास गोला बारुद और हथियार हैं तो पुलिस या सुरक्षाबलों के पास जमा कर दें।