रेलवे की तरफ से बड़ी खुशखबरी: लूट सको तो लूट लो, देखें डिटेल

यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, छपरा- मथुरा एक्सप्रेस, बादशाहनगर- गोरखपुर एक्सप्रेस,लखनऊ- छपरा कचहरी एक्सप्रेस और लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस में 25 अक्टूबर से अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे।

Update:2019-10-24 18:14 IST

लखनऊ: रेलवे प्रशासन दीपावली के त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, छपरा- मथुरा एक्सप्रेस, बादशाहनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस, सहित कई ट्रेनों में 25 अक्टूबर से अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाएगा।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने गुरुवार को बताया कि दीपावली के त्योहार को लेकर ट्रेनों में सीटों को लेकर मारामारी मची हुई है।

ये भी देखें : महाराष्ट्र: पवार-ठाकरे ने दिखाई मजबूती

इसलिए यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, छपरा- मथुरा एक्सप्रेस, बादशाहनगर- गोरखपुर एक्सप्रेस,लखनऊ- छपरा कचहरी एक्सप्रेस और लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस में 25 अक्टूबर से अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे।

इसके अलावा गोरखपुर- सिकन्दराबाद एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर से और गोरखपुर -कोलकाता एक्सप्रेस में 26 अक्टूबर से स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच के लगने से यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

ये भी देखें : बीजेपी हरियाणा में ऐसे बनाएगी सरकार, अभी-अभी आई बड़ी खबर

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लखनऊ जंक्शन से दिल्ली के बीच चलने वाली देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में तीन एसी चेयरकार के कोच और एक एग्जीक्यूटिव चेयरकार की अतिरिक्त बोगी लगाई गई है। इसके बाद भी सभी सीटें फुल हो जा रही हैं।

Tags:    

Similar News