लॉकडाउन बना सात फेरों में बाधा, कार्ड छपने के बाद शादी हुई कैंसिल
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया है। इस लॉकडाउन का असर लोगों की आम जिंदगी पर भी पड़ रहा है।;
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया है। इसी के साथ देश मानो थम-सा गया है, हर कोई अपने घरों में कैद है। इस लॉकडाउन का असर लोगों की आम जिंदगी पर भी पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ के रायपुर की डिप्टी कलेक्टर शीतल बंसल ने कोरोना वायरस की महामारी के चलते अपनी शादी टालने का फैसला लिया है और एक उदाहरण तय करने की कोशिश की है।
26 मार्च को होनी थी शादी
ये भी पढ़ें- सघन और वृद्ध आबादी के बावजूद जापान ने कोरोना पर पाया काबू, जानिए कैसे
डिप्टी कलेक्टर शीतल बंसल और इंडियन फोरेस्ट सर्विस अफसर आयुष गुरुवार यानी 26 मार्च के दिन शादी के बंधन में बंधने वाले थे। लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है और वजह बना है कोरोना वायरस। शीतल बंसल ने बताया कि अगर वह अपने शादी के कार्यक्रम को जारी रखते तो समाज के सामने एक गलत उदाहरण पेश होता। क्योंकि सभी को इस वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा जा रहा है। शीतल बंसल इन दिनों अभनपुर जनपद पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं।
छप चुके थे शादी के कार्ड
ये भी पढ़ें- कोरोना से सहमा अंडरवर्ल्ड, बंद हो गई भाईगिरी, चैन की सांस ले रहा व्यापारी वर्ग…
दोनों की शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी थीं। कार्ड छप गए थे, नया जोड़ा तैयार था। लेकिन कोरोना वायरस के चलते लगे इस लॉकडाउन ने सबकुछ टलवा दिया। गौरतलब है कि भारत सरकार के द्वारा जो लॉकडाउन लगाया गया है उसके तहत एक जगह भीड़ इकट्ठा करना या फिर बाहर निकलने पर मनाही है।
किसी सार्वजानिक कार्य की नहीं है इजाज़त
ये भी पढ़ें- बागपत: कोरोना से संक्रमित युवक मिला, दुबई में करता था नौकरी
गृह मंत्रालय ने जो गाइडलाइन जारी की हैं, उनके मुताबिक किसी तरह का कार्यक्रम या सार्वजनिक कार्यक्रम इस दौरान नहीं किया जा सकता है। सिर्फ अगर किसी की मृत्यु होती है तो अंतिम संस्कार की इजाजत दी जा सकती है। नेशनल लॉकडाउन के अलावा कई राज्य सरकारों ने अपने क्षेत्र में धारा 144 भी लगाई है।
भारत में अब तक संख्या 649
ये भी पढ़ें- कोरोना के खात्मे के 3 तरीके, दिमाग में डाल लीजे, रामबाण हैं ये उपाय
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ अभी तक कोरोना के मामले में देश के सबसे सुरक्षित राज्यों में से एक है। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का अभी तक सिर्फ एक ही मामला सामने आया है। जबकि पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 649 के पार चली गई है। वहीं भारत में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 13 लोगों की मौत हो चुकी है।