Rajasthan News: बांसवाड़ा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, कई किलोमीटर सुनी गई आवाज, लोगों के सुन्न पड़े कान
Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा में गुरुवार को पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। धमाके की गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दी, जिससे लोग दहशत में आ गए। हादसे में 30 से 40 लोगों के झुलसने की खबर है।;
Newstrack : Network
Update:2025-02-13 16:37 IST
Banswara Firecracker Factory Blast (Photo: Social Media)
Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा में गुरुवार को पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। धमाके की गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दी, जिससे लोग दहशत में आ गए। हादसे में 30 से 40 लोगों के झुलसने की खबर है।
धमाके के बाद फैक्ट्री में फिर हुआ विस्फोट
यह घटना रीको इंडस्ट्रीज इलाके की पटाखा फैक्ट्री में हुई। आग बुझाने के दौरान अचानक दूसरा धमाका हुआ, जिससे मौके पर मौजूद कई लोग झुलस गए।
घायलों को बाइक पर पहुंचाया अस्पताल
हादसे में छोटे बच्चे भी झुलसे हैं। घायलों को एम्बुलेंस तक नहीं मिल सकी, स्थानीय लोगों ने उन्हें बाइक से अस्पताल पहुंचाया। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर हैं, लेकिन आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।