Rajasthan News: बांसवाड़ा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, कई किलोमीटर सुनी गई आवाज, लोगों के सुन्न पड़े कान

Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा में गुरुवार को पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। धमाके की गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दी, जिससे लोग दहशत में आ गए। हादसे में 30 से 40 लोगों के झुलसने की खबर है।;

Newstrack :  Newstrack - Network
Update:2025-02-13 16:37 IST

Banswara Firecracker Factory Blast (Photo: Social Media)

Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा में गुरुवार को पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। धमाके की गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दी, जिससे लोग दहशत में आ गए। हादसे में 30 से 40 लोगों के झुलसने की खबर है।

धमाके के बाद फैक्ट्री में फिर हुआ विस्फोट

यह घटना रीको इंडस्ट्रीज इलाके की पटाखा फैक्ट्री में हुई। आग बुझाने के दौरान अचानक दूसरा धमाका हुआ, जिससे मौके पर मौजूद कई लोग झुलस गए।

घायलों को बाइक पर पहुंचाया अस्पताल

दीवार तोड़कर आग बुझाने की कोशिश की जा रही थी, तभी फैक्ट्री में एक और विस्फोट हुआ, जिसमें देखने आए लोग भी झुलस गए, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल थे। घायलों को बाइक से जिला अस्पताल पहुंचाया गया और भर्ती कराया गया। मौके पर बचाव कार्य जारी है, जबकि जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी स्थिति का जायजा लेने पहुंचे हैं। लेकिन आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

विशेषज्ञों की एक टीम मौके पर

पटाखा फैक्ट्री में आग और धमाकों के कारणों की जांच अब तक शुरू नहीं हो सकी है। पुलिस और फायर विभाग के अधिकारी घटना की जांच में जुटे हुए हैं, जबकि विशेषज्ञों की एक टीम भी हालात का आकलन करने के लिए मौके पर भेजी गई है। यह हादसा एक बार फिर पटाखा फैक्ट्रियों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी को उजागर करता है। प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

इस बड़े हादसे से इलाके में भारी आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोग और सामाजिक संगठनों ने हादसे की जिम्मेदारी तय करने की मांग उठाई है। साथ ही, यह सवाल भी खड़ा हो रहा है कि क्या सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या यह दुर्घटना लापरवाही का नतीजा है?

Tags:    

Similar News