MCD Mayor Election: 26 अप्रैल को होगा एमसीडी के नए मेयर का चुनाव, उपराज्यपाल को भेजा गया प्रस्ताव

MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के नए मेयर के चुनावी की तारीख आ गई है। निर्वतमान मेयर शैली ओबेरॉय ने आगामी 26 अप्रैल को मेयर का चुनाव कराने का प्रस्ताव उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को भेजा है।

Update:2023-04-09 20:33 IST
26 अप्रैल को होगा मेयर का चुनाव ( सोशल मीडिया)

MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के नए मेयर के चुनावी की तारीख आ गई है। निर्वतमान मेयर शैली ओबेरॉय ने आगामी 26 अप्रैल को मेयर का चुनाव कराने का प्रस्ताव उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को भेजा है। आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली की पहली मेयर बनी शैली ओबेरॉय का 38 दिनों का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हुआ था। नियम के मुताबिक, नए मेयर की चुनाव प्रक्रिया 30 अप्रैल तक पूरी हो जानी चाहिए।

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि अप्रैल में मेयर का चुनाव जरूरी होता है। यही वजह है कि नए मेयर का चुनाव कराने की तारीख 26 अप्रैल 2023 को तय की गई है। उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि एलजी कार्यालय द्वारा सभी नियमों का पालन किया जाएगा और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा।

सौरभ भारद्वाज ने एलजी वीके सक्सेना की आलोचना करते हुए कहा कि पिछली बार सदन में नियमों से परे जाकर चुनाव कराने की कोशिश हुई। एल्डरमैन काउंसलर्स से संविधान के खिलाफ वोट डलवाने की कोशिश हुई। विवाद के कारण सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा। शीर्ष अदालत की फटकार के बाद चौथी बार में मेयर पद का चुनाव संपन्न हो पाया था।

मेयर चुनाव को लेकर जमकर हुआ था ड्रामा

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के नए मेयर को चुनने को लेकर इस बार जमकर ड्रामा हुआ है। एमसीडी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब लगातार तीन बैठकें होने के बावजूद मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव नहीं हो पाया। सदन बीजेपी और आप पार्षदों के बीच जंग का अखाड़ा बन गया था। दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे और मुक्के चले थे।
दिसंबर में एमसीडी चुनाव के आए नतीजे में आम आदमी पार्टी ने 15 साल से सत्ता में जमीं बीजेपी को उखाड़ फेंका था। आप को 250 में से 134 सीटों पर जीत मिली थीं। वहीं, बीजेपी 104 और कांग्रेस 9 सीटों पर सिमट गई थी।

Tags:    

Similar News