बजट 2020: मोदी सरकार के पिटारे से हर जिले में बनेगा मेडिकल कॉलेज
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट 2020 पेश किया। हर वर्ग की निगाह इस पर होगी कि आखिर पिटारे से उनके लिए क्या निकलेगा।;
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट 2020 पेश किया। हर वर्ग की निगाह इस पर होगी कि आखिर पिटारे से उनके लिए क्या निकलेगा। इसी को देखते हुए मोदी सरकार 2.0 का बजट 2020 में स्वास्थ्य के क्षेत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किए ये बड़े ऐलान-
ये भी पढ़ें:LIC खाताधारकों को तगड़ा झटका, बजट में सरकार ने किया ऐ ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को आगामी वित्त वर्ष 2019-2020 के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र को 70 हजार करोड़ रूपये देने की घोषणा की है। ये धनराशि बीते दो वित्तीय वर्षों में दी गई धनराशि से ज्यादा है।
फिट इंडिया को मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार बड़ा एक्शन ले रही है।
आयुष्मान भारत योजना में अस्पतालों की संख्या को बढ़ाया जाएगा, ताकि T-2, T-3 शहरों में मदद पहुंचाई जाएगी।
इसके लिए पीपीपी मॉडल की मदद ली जाएगी, जिसमें दो फेज़ में अस्पतालों को जोड़ा जाएगा।
केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे इंद्रधनुष मिशन का विस्तार किया जाएगा।
मेडिकल डिवाइस पर जो भी टैक्स मिलता है, उसका इस्तेमाल मेडिकल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा।
टीबी के खिलाफ देश में अभियान शुरू किया जाएगा, 'टीबी हारेगा, देश जीतेगा'।
ये भी पढ़ें:रसूखदारों का जानलेवा शौक: बिगड़ैल हाथी ने महावत को पटक पटक मार डाला
सरकार की ओर से देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने की कोशिश है। प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत सेंटर्स की संख्या को बढ़ाया जाएगा।
स्वास्थ्य योजनाओं के लिए लगभग 70 हजार करोड़ का ऐलान।