भारत में मेजू एम 5 स्मार्टफोन लांच, कीमत 10,499 रुपए
चीनी स्मार्टफोन निर्माता मेजू ने सोमवार (15 मई) को एम 5 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लांच किया। यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट टाटाक्लिक डॉट कॉम....;
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता मेजू ने सोमवार (15 मई) को एम 5 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लांच किया। यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट टाटाक्लिक डॉट कॉम पर 10,499 रुपए की कीमत में उपलब्ध होगा।
मेजू के विपणन प्रमुख लेओन झांग ने एक बयान में कहा, "हमने चीनी बाजार में कुछ समय पहले थोड़े समय के लिए इस मॉडल को लांच किया था, जिसे जोरदार सफलता मिली। इसे देखते हुए हमने इसे भारतीय बाजार में उतारा है।"
यह भी पढ़ें...ये है स्मार्टफोन जैसी दिखने वाली असली बंदूक, कीमत भी जान लीजिए
जाने क्या है खास...
फोन के होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो महज 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक करता है। मेजू एम 5 में मीडियाटेक एमटी 6750 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है। फोन में 3 जीबी रैम दिया गया है।
यह भी पढ़ें...चाइनीज कंपनी नूबिया ने लॉन्च किया ‘एम2 लाइट स्मार्टफोन ये हैं फीचर्स
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें आपको डुअल टोन एलईडी फ्लैश वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 3070 एमएएच की बैटरी मैजूद है। फोन 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ आता है। चीन में इस वेरिएंट की कीमत 899 युआन लगभग 8,900 रुपए है।