हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, शिमला ने अपने अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह प्रवेश शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए है। एंट्रेंस टेस्ट 20 मई, 2018 को आयोजित होगा। इसके लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 अप्रैल, 2018 है।
योग्यता और चयन: यूजी के लिए स्टूडेंट को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं पीजी प्रोग्राम के लिए 50 प्रतिशत अंकों से तीन या पांच वर्षीय एलएलबी या समकक्ष डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। इसके अलावा न्यूनतम 55 फीसदी अंकों से एलएलएम या समकक्ष डिग्री और ऐसे अभ्यर्थी जो एलएलएम में अध्ययनरत हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं। इसमें चयन नेशनल लॉ एंट्रेंस टेस्ट (एचपीएनएलईटी-2018) में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए यहाँ देखें- hpnlu.ac.in