मोदी सरकार जल्द जारी करेगी डिजिटल नोट,ये है इसके फायदे

सरकार अब कागज की नोट के तर्ज पर डिजिटल नोट जारी करने की योजना बना रही है। आर्थिक मामलों के सचिव की अगुवाई में बनी कमिटी ने अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट में इस पर अहम सिफारिश दी है।

Update:2018-12-05 19:13 IST

नई दिल्ली : अब नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार डिजिटल नोट लाने की तैयारी कर रही है। सरकार का दावा है कि इसके फायदे भी जबरदस्त होने वाले हैं। सरकार अब कागज की नोट के तर्ज पर डिजिटल नोट जारी करने की योजना बना रही है।

आर्थिक मामलों के सचिव की अगुवाई में बनी कमिटी ने अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट में इस पर अहम सिफारिश दी है। यह डिजिटल करेंसी बिल्कुल कागज के नोट की तरह काम करेगी लेकिन इन पर ब्याज भी मिलेगा। डिजिटल करेंसी आने से कई बदलाव हो सकते हैं। मॉनिटरी पॉलिसी से लेकर कालाधन को ट्रैक करने में भी मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें...‘मोदी केयर’ से बाहर रहेगा पश्चिम बंगाल, ममता ने किया ऐलान

मोबाइल वॉलेट में रहेगा डिजिटल नोट

प्रस्ताव के मुताबिक, कागज के नोट की तर्ज पर डिजिटल नोट जारी किया जा सकता है। डिजिटल नोट को आप अपने मोबाइल के वॉलेट में रख सकते हैं या फिर अपने अकाउंट में रख सकते हैं। डिजिटल नोट के सकुर्लेशन की गोपनीयता रखी जाएगी। कागज के नोट की तरह डिजिटल नोट के सकुर्लेशन पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का कंट्रोल होगा।

2 तरह के जारी होंगे डिजिटल नोट

कमिटी के मुताबिक, दो तरह के डिजिटल नोट जारी किए जा सकते हैं। एक डिजिटल नोट, जिस पर कोई ब्याज न मिले और उसकी कीमत हमेशा उतनी ही रहे। दूसरा डिजिटल नोट जिस पर ब्याज मिले। यानी जो डिजिटल नोट जिसके पास जितना समय रहे उस पर ब्याज दिया जाए।

ब्याज वाले डिजिटल नोट का इस्तेमाल सरकार बॉन्ड जैसे इंस्ट्रूमेट के विकल्प के तौर पर कर सकती है। कमिटी का कहना है कि डिजिटल नोट को जारी करने लिए क्वाइन एक्ट और आरबीआई एक्ट में जरूरी बदलाव करने होंगे।

ये भी पढ़ें...एक और बदलाव: छठी कक्षा से पास-फेल करने की नीति शुरू करेगी मोदी सरकार

Tags:    

Similar News