दो दिवसीय यात्रा पर जापान जाएंगे पीएम मोदी, एबे संग करेंगे निजी रात्रिभोज

Update:2018-10-27 12:20 IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की दो दिवसीय यात्रा पर 28 अक्टूबर को रवाना होने वाले हैं। बता दें, इस दौरान पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे के होलीडे होम में रात्रिभोज भी करेंगे। पीएम एबे का होलीडे होम यामानाशी में है। यहां दोनों देशों के शीघ्र नेता निजी रात्रिभोज करेंगे।

यह भी पढ़ें: यूपी : CPRF शिविर में घुसने की कोशिश में एक गिरफ्तार

जापान के प्रधानमंत्री के साथ पीएम मोदी वार्षिक भारत-जापान शिखरवार्ता में भाग लेने वाले हैं। पीएम मोदी की इस यात्रा का उद्देश्य तीसरी दुनिया में संयुक्त बुनियादी संरचना परियोजनाएं संचालित करने, रक्षा तथा व्यापार और भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग का विस्तार करने जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: 28 से 31 अक्टूबर तक कुवैत और कतर की यात्रा पर जाएंगी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

वहीं, पीएम मोदी की यात्रा को लेकर विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा है कि यह बैठक दोनों देशों के बीच होने वाली 13वीं शिखर बैठक है, जबकि 5वीं ऐसी बैठक है जिसमें पीएम मोदी हिस्सा लेने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: लगातार 10वें दिन सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल का दाम भी घटा

Tags:    

Similar News