MP विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे बाल-बाल बचीं, एक्सीडेंट में 4 की मौत

मध्य प्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष हिना कांवरे के काफिले में शामिल एक कार को एक ट्राले ने रविवार-सोमवार की  रात टक्कर मार दी, जिससे तीन पुलिसकर्मियों सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल भी हो गया।

Update:2019-01-14 15:24 IST

बालाघाट: मध्य प्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष हिना कांवरे के काफिले में शामिल एक कार को एक ट्राले ने रविवार-सोमवार की रात टक्कर मार दी, जिससे तीन पुलिसकर्मियों सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल भी हो गया। हादसे में एक सब इंस्पेक्टर, एक इंस्पेक्टर, एक जवान और एक निजी ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो घायल बताए जा रहे हैं। हिना को खरोंच तक नहीं आई। वहीं, हिना की कार से पीछे से चल कार ट्राले से टकरा गई। वह बालाघाट जिले की लांजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

यह भी पढ़ें......मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव, 4 हजार 337 वोट ने शिवराज को किया सत्ता से दूर

बालाघाट से 15 किलोमीटर दूर गोंदिया रोड पर सालेटेका गांव के पास सामने से तेज रफ्तार एक ट्राला आ रहा था। हिना कांवरे के चालक ने किसी तरह से वाहन निकाल लिया, लेकिन फॉलो वाहन को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।मृतकों की पहचान उपनिरीक्षक हर्षवर्धन सोलंकी (30),प्रधान आरक्षक हामिद शेख (50), आरक्षक राहुल कोला एवं प्राइवेट चालक सचिन (22) के रूप में की गई है।

यह भी पढ़ें......कांग्रेस की मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ वापसी

घटना रविवार की रात तकरीबन 12:30 बजे की है। घटना के समय हिना कांवरे बालाघाट जिला मुख्यालय से अपने घर लांजी लौट रही थीं। हादसे के पीछे नक्सली साजिश की आशंका भी जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें......मध्य प्रदेश: बीजेपी को एक और झटका, विधानसभा उपाध्यक्ष की सीट कांग्रेस के खाते में

बता दें हिना कांवरे के पिता लिखीराम कांवरे की नक्सलियों ने घर में घुसकर हत्या कर दी थी। लिखीराम कांवरे उस समय दिग्विजय सिंह सरकार में परिवहन मंत्री थे।

Tags:    

Similar News