MP: प्रिंसिपल ने CM कमलनाथ को कहा ‘डाकू’, सस्पेंड

मध्य प्रदेश में एक स्कूल के प्रिंसिपल को सीएम कमलनाथ के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी करना भारी पड़ गया। प्रिंसिपल ने कमलनाथ को डाकू बताया था। इसका विडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है।

Update:2019-01-11 19:10 IST

जबलपुर: मध्य प्रदेश में एक स्कूल के प्रिंसिपल को सीएम कमलनाथ के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी करना भारी पड़ गया। प्रिंसिपल ने कथित रूप से कमलनाथ को डाकू बताया था। इसका विडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें...MP: सीएम कमलनाथ बनाएंगे ‘आध्यात्मिक विभाग’, घोषणा पत्र में किया था वादा

ये है पूरा मामला

सोशल मीडिया में 32 सेकंड का विडियो वायरल होने के बाद स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने शासकीय कनिष्ठ बुनियादी माध्यमिक शाला राइट टाउन के प्रिंसिपल के कृत्य की शिकायत जिला कलेक्टर छबि भारद्वाज से की थी। शिकायत में कहा गया था वायरल हुए विडियो के अनुसार, एक बैठक को संबोधित करते हुए मुकेश तिवारी ने कथित तौर पर कहा, 'पिछले 14 साल के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासनकाल में सेवा भारती प्रताड़ित हुई है।

अब कांग्रेस की सरकार आ गई है, जब अपने वालों ने परेशान किया तो गैरों से क्या उम्मीद कर सकते हैं। हमारे शिवराज ...... हैं, तो कमलनाथ डाकू हैं।' जिसके बाद जिला कलेक्टर छबि भारद्वाज ने मुकेश तिवारी को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उपनियम 1,2,3 के उल्लंघन के मामले में निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश के मुताबिक, निलंबन अवधि के दौरान तिवारी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जबलपुर से सम्बद्ध रहेंगे।

ये भी पढ़ें...कमलनाथ सरकार में टूटी ‘वंदे मातरम’ गाने की परंपरा, शिवराज बोले- शर्म आती तो बता दें

Tags:    

Similar News