मुंबई लाइफलाइनः दीवाली तक सेवा नहीं मिलेगी, भड़के लोगों का जबरदस्त प्रदर्शन

देश में  कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू हुए देशव्यापी लॉकडाउन के पहले से ही मुंबई की लोकल ट्रेनों की सेवाएं ठप पड़ी हुई हैं। वहीं अभी नवंबर तक इस सेवा के शुरू होने के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं।

Update:2020-09-08 16:36 IST
नवंबर से पहले नहीं शुरू होंगी मुंबई लोकल ट्रेन सेवा

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू हुए देशव्यापी लॉकडाउन के पहले से ही मुंबई की लोकल ट्रेनों की सेवाएं ठप पड़ी हुई हैं। 22 मार्च से ही मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों की सेवाएं निलंबित हैं। वहीं अभी नवंबर तक इस सेवा के शुरू होने के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, लोकल ट्रेनों की सेवा नवंबर से पहले शुरू होने की संभावना नहीं है।

यह भी पढ़ें: आखिर चीन भारत के साथ सीमा विवाद का मुद्दा क्यों गरमाए रखना चाहता है, यहां जानें

गुस्साए यात्रियों ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन

इधर, ट्रेन सेवाओं के स्थगित होने से यात्रियों में काफी गुस्सा भरा हुआ है और इसे लेकर उन्होंने रेलवे स्टेशनों के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया। लोकल ट्रेनों से यात्रा की अनुमति देने की मांग को लेकर लगभग 300 यात्रियों ने सोमवार सुबह विरार रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया। यहां ऑफिस जाने वाले कर्मचारी स्टेशन के बाहर जमा हुए और उपनगरीय ट्रेन सेवाएं दोबारा शुरू करने की मांग की।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, 500 किमी सड़कों का चौड़ीकरण का कार्य तेज

आधे घंटे में प्रदर्शनकारियों को किया गया शांत

हालांकि रेलवे प्रोटेक्शन पुलिस (RPF), गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) और स्थानीय पुलिस कर्मियों ने आधे घंटे के अंदर ही प्रदर्शनकारियों को शांत करवा लिया। बता दें कि इससे पहले 22 जुलाई को नालासोपारा में यात्रियों ने मांग की थी कि लोकल ट्रेनों की सेवाएं फिर से शुरू की जाएं। उस वक्त तो गुस्साएं यात्रियों ने बैरिकेड तोड़ दिए थे और यहां तक रेल सेवाओं को बाधित करने के उद्देश्य से पटरियों पर खड़े हो गए थे।

यह भी पढ़ें: नल की टोंटी पर तिलकः इस देवता की पूजा से शुरू होता है दिन, जानिये क्यों

मुंबई लोकल ट्रेन शुरू ना होने से यात्रियों में गुस्सा (फोटो- सोशल मीडिया)

केवल इन्हीं लोगों को यात्रा की अनुमति

बता दें कि मौजूदा समय में केवल उन्हें ही मुंबई में उपनगरीय ट्रेनों से यात्रा करने की अनुमति दी गई है, जो आवश्यक सेवा कर्मी हैं और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे हैं। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि 22 मार्च को कोरोना वायरस के चलते निलंबित की गई ट्रेन सेवाएं नवंबर मध्य में दीवाली तक अपनी पूरी क्षमता से दोबारा शुरू होने की संभावना नहीं है।

शुरू हुई मेट्रो रेल सेवा

वहीं हाल ही में अनलॉक 4 की गाइडलाइंस जारी होने के बाद कुछ राज्य सरकारों ने मेट्रो रेल सेवा को शुरू करने की अनुमति दे दी है। बता दें कि मेट्रो रेल सेवा भी लॉकडाउन लागू होने के बाद से निलंबित थीं, लेकिन एक बार फिर मेट्रो का संचालन शुरू हो चुका है।

यह भी पढ़ें: भारत बना रहा है ये सात खतरनाक यान, दुश्मन देश का पंगा लेना पड़ेगा भारी

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News