शादी करना चाहता है अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम, कोर्ट से मांगी जमानत की इजाजत

12 मार्च 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट के केस में दोषी ठहराया गया अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम अब शादी के बंधन में बंधना चाहता है।

Update: 2017-07-18 01:43 GMT
शादी करना चाहता है अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम, कोर्ट से मांगी जमानत की इजाजत

नई दिल्ली: मुंबई सीरियल ब्लास्ट के केस में दोषी ठहराया गया अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम अब शादी के बंधन में बंधना चाहता है। अबू ने मुंबई की अदालत में याचिका दायर कर शादी के लिए पैरोल या अस्थाई जमानत देने का अनुरोध किया है।

बता दें, कि टाडा कोर्ट ने 12 मार्च 1993 के सीरियल ब्लास्ट में भूमिका को लेकर पिछले महीने जून में अबू सलेम समेत मुस्तफा दोसा, फिरोज खान, ताहिर मर्चेंट, करीमुल्ला शेख और रियाज सिद्दीकी को दोषी ठहराया था।

यह भी पढ़ें ... 1993 ब्लास्ट केस में फैसला, टाडा कोर्ट ने अबु सलेम समेत 5 को दिया दोषी करार

अबू सलेम के वकील ने क्या कहा ?

-अबू सलेम की वकील फरहाना शाह ने कहा, हमने कोर्ट को दो मामलों का हवाला दिया है।

-जिसमें एक बॉम्बे हाईकोर्ट और दूसरा दिल्ली हाईकोर्ट है।

-जिसमें कहा गया कि किसी व्यक्ति को शादी के लिए जमानत या पैरोल दी जा सकती है।

-सलेम ने कोर्ट से अनुरोध किया कि उसे मैरिज रजिस्ट्रार के ऑफिस में जाने की अनुमति दी जाए।

-निचली अदालत के जस्टिस जी ए सनप ने सीबीआई से सलेम की याचिका पर जवाब देने को कहा है।

क्या है अबू सलेम पर आरोप ?

अबू सलेम सहित अन्य पर आरोप है कि उन्होंने 1993 मुंबई बम ब्लास्ट से पहले फिल्म अभिनेता संजय दत्त के घर जाकर उन्हें दो एके-47 राइफलें और हथगोले दिए थे। संजय दत्त को इस मामले में एक एके-47 राइफल रखने पर दोषी ठहराया गया था। उन्हें पांच साल की जेल की सजा दी गई थी, जो वो काट चुके हैं।

यह भी पढ़ें ... डॉन की आशिकी में मोनिका ने छोड़ा था घर बार, अब नाम भी सुनना पसंद नहीं

अबू सलेम ने किया था इनकार

2015 में टाडा कोर्ट के सामने सलेम ने अपने बयान में इस बात से इनकार किया था कि उसने संजय दत्त को हथियार मुहैया कराए थे। 30 जुलाई, 2015 को मुंबई ब्लास्ट केस में याकूब मेमन को फांसी हुई थी। इन ब्लास्ट्स के मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहम को गिरफ्तार नहीं किया जा सका।

Tags:    

Similar News