एआर रहमान का खुलासा, मेरे खिलाफ है एक ग्रुप, अब मुझे नहीं मिलता काम

रहमान ने बताया कि मैं डार्क फिल्में करता हूं क्योंकि एक पूरा ग्रुप मेरे खिलाफ काम कर रहा है। बिना ये सोचे समझे कि वो मेरा नुकसान ही कर रहे हैं।;

Update:2020-07-25 19:52 IST

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म और गैंगवार और वर्चस्व को लेकर लगातार बहस जारी है। कई लोग इस बीच अपने साथ हुए इस पार्टीबंदी और गैंगवार की दास्तान को अब सबके साथ शेयर कर रहे हैं। ऐसे में ऑस्कर विनिंग कंपोजर एआर रहमान ने भी एक बड़ा स्टेटमेंट दिया है।

रहमान ने कहा कि एक गैंग है जो उनके बारे में अफवाहें उड़ा रहा है। रहमान ने बताया कि उनके बारे में ऐसी खबरें उड़ाई जा रही हैं कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें काम नहीं दिया जा रहा है। बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म दिल बेचारा में एआर रहमान ने संगीत दिया है।

कुछ लोग मेरे खिलाफ फैला रहे गलत खबरें- रहमान

इस बात का ज़िक्र रहमान ने तब किया जब एक इंटरव्यू में रहमान से पूछा गया कि तमिल सिनेमा की अपेक्षा हिंदी सिनेमा में कम फिल्मों में काम क्यों करते हैं? जिसके जवाब में उन्होंने कहा, "मैं अच्छी फिल्मों को मना नहीं करता। लेकिन मुझे लगता है कि कोई गैंग है जो गलतफहमी के चलते गलत खबरें फैला रहा है। मुकेश छाबड़ा मेरे पास आए थे और मैंने उन्हें दो दिन में गाना तैयार करके दिया।"

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड का सच: इस एक्ट्रेस ने किया खुलासा, पर्दे के पीछे होता है ऐसा….

रहमान ने आगे बताया कि "उन्होंने मुझसे कहा सर ना जाने कितने लोगों ने कहा है कि मत जाइए, मत जाइए उनके पास और उन्होंने मुझे कहानियों पर कहानियां सुनाई हैं।" रहमान ने कहा कि मैंने उनकी बातें सुनीं और सोचा कि ठीक है अब मैं समझ गया हूं कि मुझे कम काम क्यों मिल रहा है और अच्छी फिल्में मेरे पास तक क्यों नहीं आ पाती हैं।"

एक पूरा ग्रुप मेरे खिलाफ काम कर रहा- रहमान

रहमान ने बताया कि मैं डार्क फिल्में करता हूं क्योंकि एक पूरा ग्रुप मेरे खिलाफ काम कर रहा है। बिना ये सोचे समझे कि वो मेरा नुकसान ही कर रहे हैं। रहमान ने कहा कि लोग चाहते हैं कि मैं उनके लिए काम करूं। लेकिन साथ ही वो लोग भी हैं जो नहीं चाहते कि मुझे काम मिले। लेकिन ठीक है, मैं तकदीर में विश्वास रखता हूं और मैं मानता हूं कि सब कुछ आपके पास ईश्वर के जरिए आता है।

ये भी पढ़ें- महामंदी के दौर में भी आसमान छू रहे सोने के दाम, जानिए क्या है वजह

गौरतलब है कि एआर रहमान ने बॉलीवुड की कई बड़ी और हिट फिल्मों में म्यूजिक दिया है। और उनकी गिनती बॉलीवुड के बड़े संगीतकारों में होती है। रहमान ने आखिरी संगीत कल ही डिजनी हॉटस्टार पर रिलीज हुई सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम फिल्म दिल बेचारा में दिया है।

Tags:    

Similar News