FASTag: हाइवे पर सफर करने वाले यात्रियों को मोदी सरकार ने दिया ये बड़ा तोहफा
अब फास्टैग के लिए आपको अपने पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे, क्योंकि 15 फरवरी से लेकर 29 फरवरी तक यह मुफ्त में मिलेगा। सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक पथकर संग्रह बढ़ाने के इरादे से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने फास्टैग मुफ्त देने का निर्णय किया है।
नई दिल्ली: अब फास्टैग के लिए आपको अपने पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे, क्योंकि 15 फरवरी से लेकर 29 फरवरी तक यह मुफ्त में मिलेगा। सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक पथकर संग्रह बढ़ाने के इरादे से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने फास्टैग मुफ्त देने का निर्णय किया है। सरकार ने देश में 527 से अधिक राष्ट्रीय राजमार्गों पर फास्टैग आधारित टोल कलेक्शन व्यवस्था चालू की है।
बता दें कि नेशनल हाईवे (National Highway) के टोल प्लाजा (Toll Plaza) से गुजरने वाले चार पहिया वाहन पर : लगाना अनिवार्य है। केंद्र सरकार इस तकनीक का इस्तेमाल डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्रदूषण कम करने और लंबी लाइनों से निजात दिलाने के लिए कर रही है।
ये भी पढ़ें ... एनएचएआई ने टोल कलेक्शन में बनाया रिकार्ड, कमाई सुनकर रह जायेंगे दंग
यहां फ्री में मिल रहा फास्टैग
NHAI के फास्टैग NHAI के टोल प्लाजा, आरटीओ, कॉमन सर्विस सेंटर, ट्रांसपोर्ट हब और पेट्रोल पंप पर मिलेंगे।एनएचएआई के नजदीकी फास्टैग बिक्री केंद्र का पता लगाने के लिए माईफास्टैग ऐप (MyFASTag App), www.ihmcl.com पर या फिर NH हेल्पलाइन नंबर 1033 पर संपर्क किया जा सकता है। हालांकि फास्टैग के लिए निर्धारित सुरक्षा जमा राशि और वैलेट में न्यूनतम शेष राशि यथावत बनी रहेगी इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
फास्टैग के लिए RC की कॉपी जरूरी
फास्टैग लेने के लिए आपको किसी भी आधिकारिक पॉइंट ऑफ सेल पर जाना होगा।यहां आप गाड़ी की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) दिखाकर मुफ्त में FAStag हासिल कर सकते हैं।
कैसे इस्तेमाल करें फास्टैग?
सबसे पहले तो फास्टैग के लिए आपको प्लास्टिक कवरिंग उतारकर इसे वाहन के विंड स्क्रीन पर लगाना होगा।
पहली बार इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को इसे अपने ऑनलाइन वॉलेट से लिंक करना होगा।
इसके लिए उन्हें उस बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा जिनसे फास्टैग खरीदा गया है।
उसके बाद दिए गए स्टेप को फॉलो करने के बाद इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस वॉलेट को ऑनलाइन रिचार्ज किया जा सकता है।
फास्टैग अकाउंट से हर बार पैसे कटने के बाद इसका एक एसएमएस अलर्ट भी आएगा।
ये भी पढ़ें...बिना फास्टैग के टोल प्लाजा पर देना होगा दोगुना टैक्स, जानिए ये है क्या, कहां मिलेगा
क्या हैं फास्टैग के फायदे?
टोल प्लाजा पर पेपर का इस्तेमाल कम होता है।
लेन में वाहनों की लंबी लाइने कम होने की वजह से प्रदूषण भी कम होता है।
फास्टैग के इस्तेमाल पर कई तरह का कैशबैक व अन्य ऑफर भी मिलता है।
फास्टैग इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा ये है टोल प्लाजा पर लंबी लाइने नहीं लगानी पड़ती है।
साथ ही पेमेंट की सहूलियत की वजह से किसी को नकदी साथ में रखने की जरूरत नहीं होती।
ये भी पढ़ें...बड़ी खुशखबरी: अब गाड़ियों को टोल प्लाजा पर रुकना नहीं पड़ेगा, वजह बेहद खास है…