किसानों की समस्या: नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कर्जमाफी समस्या का हल नहीं

सब्सिडी के मामले में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अभी हम ब्याज पर जो सब्सिडी देते हैं, अगर 31 मार्च तक किसान पैसा चुका देता है तो उसे 4 फीसदी पैसा मिल जाता है। लॉकडाउन की वजह से हम 31 मार्च को पैसा नहीं दे सकते थे, इसलिए इसे बढ़ाकर 31 मई कर दिया है।;

Update:2020-05-09 13:24 IST

नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना की समस्या के कारण देश के हर क्षेत्र में काम ठप है जिससे आर्थिक नुकसान हो रहा है। इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने एक बयान में कहा कि कर्जमाफी किसानों की समस्या का इलाज नहीं है। आगे अपने बयान में उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार कई सरकारों की ओर से किसानों की कर्जमाफी की गई, लेकिन मैं मानता हूं कि कर्जमाफी किसानों की समस्या का हल नहीं है।

सब्सिडी देने की तारिख बढ़ाकर 31 मई की गई

सब्सिडी के मामले में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अभी हम ब्याज पर जो सब्सिडी देते हैं, अगर 31 मार्च तक किसान पैसा चुका देता है तो उसे 4 फीसदी पैसा मिल जाता है। लॉकडाउन की वजह से हम 31 मार्च को पैसा नहीं दे सकते थे, इसलिए इसे बढ़ाकर 31 मई कर दिया है। आगे क्या मदद की जा सकती है, उस पर विचार कर रहे हैं।

किसानों के लिए एमआईएस स्कीम

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि फलों के किसानों के लिए एमआईएस स्कीम जारी की गई है। कर्जमाफी किसी समस्या का हल नहीं है। सरकार की चिंता है कि किसान अच्छी अवस्था में खड़ा हो सके और उसकी फसल अभी और आने वाले समय में ठीक तरह से हो और हम उससे ठीक दाम में फसल लें।

ये भी देखें: अमित शाह का ममता को पत्र: कहा- प्रवासियों को लाने की सरकार नहीं कर रही कोशिश

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हम 20 रुपये किलो का गेहूं खरीदते हैं और जनता को 2 रुपये किलो में देते हैं। एक तौर से यह भी किसान के हित में निर्णय है। इस बार एमएसपी को डेढ़ गुना किया। खाद, बीज और उर्वरक पर सब्सिडी है। किसान की खेती को ठीक करने के लिए सरकार चौतरफा मदद देने के लिए तैयार रहती है।

कोरोना संकट में किसानों का नुकसान नहीं होने देंगे- नरेंद्र तोमर बोले

ई-एजेंडा कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों की मदद में किसी तरह की कोताही नहीं की जाएगी। मैं आजतक के कार्यक्रम के जरिए लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि सरकार की ओर से किसानों की हर संभव मदद की जाएगी और आने वाले समय में हर सुविधाएं दी जाएंगी।

ये भी देखें: भारतीय डॉक्टर्स और नर्स पर बड़ी खबर, अमेरिका कर सकता है ये एलान

देश में कोरोना के अब तक 59 हजार 662 पॉजिटिव केस

देश में कोरोना के अब तक 59 हजार 662 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 1981 मरीजों की मौत हो गई है। राहत की बात है कि 17 हजार 847 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3320 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 95 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

Tags:    

Similar News