J&K: विधानसभा में विपक्षी पार्टियों का हंगामा, राष्ट्रगान के दौरान भी मचाते रहे शोर

Update:2017-01-02 15:05 IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन विपक्ष के हंगामे से कि भेंट चढ़ गया। विपक्ष ने सोमवार को विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के गठबंधन वाली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। हद तो तब हो गई जब विपक्षी पार्टियों ने इस हंगामे के दौरान राष्ट्रगान की गरिमा का भी ख्याल नहीं रखा।

इस वाकये पर बीजेपी का कहना है कि सदन में राष्ट्रगान बजने के दौरान भी विपक्षी पार्टियों ने अपना विरोध जारी रखा। बीजेपी विधायक रविंद्र रैना ने विपक्षी दलों के नेताओं सहित राज्यपाल पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगाया है।

राज्यपाल भी चले गए बाहर

बीजेपी विधायक रविंद्र रैना ने कहा, 'नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने सदन में हंगामा किया। जब राष्ट्रगान बज रहा था, उस वक़्त राज्यपाल भी सदन से बाहर चले गए। यह राष्ट्रगान का अपमान है।' मीडिया ख़बरों के मुताबिक राज्यपाल के भाषण के दौरान ही विपक्षी दलों के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख राज्यपाल को अपना भाषण बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा।

सदन में नारा लगाना ही एक उपाय

रविंद्र रैना कि मांग है कि राष्ट्रगान का अपमान करने के लिए नेशनल कांफ्रेंस और राज्यपाल को माफी मांगनी चाहिए। वहीं राज्य के मंत्री नईम अख्तर ने कहा कि विपक्षियों को लगता है जैसे सदन में नारे लगाना ही एक तरीका बच गया है।

Tags:    

Similar News