National Girl Child Day: PM मोदी समेत इन दिग्गजों ने बेटियों का किया सलाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह ने बेटियों को सलाम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर बेटियों को सलाम किया है। उन्होंने कहा कि तमाम क्षेत्रों में बेहतरीन काम कर रहीं देश की बेटियों को नमन।

Update:2021-01-24 14:24 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर बेटियों को सलाम किया है। उन्होंने कहा कि तमाम क्षेत्रों में बेहतरीन काम कर रहीं देश की बेटियों को नमन।

नई दिल्ली: भारत में हर साल 24 जनवरी को नेशनल गर्ल चाइल्ड डे ( राष्ट्रीय बालिक दिवस) मनाया जाता है। बालिका दिवस की शुरुआत 2008 में महिला और बाल विकास मंत्रालय की तरफ से की गई थी। इसका उद्देश्य बालिकाओं के साथ होने वाले भेदभाव के प्रति लोगों को जागरुक करना है और समान अधिकार दिलाना। 2008 से राष्टीय बालिक देश पूरे देश में मनाया जाता है।

पीएम मोदी ने बेटियों को किया सलाम

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह ने बेटियों को सलाम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर बेटियों को सलाम किया है। उन्होंने कहा कि तमाम क्षेत्रों में बेहतरीन काम कर रहीं देश की बेटियों को नमन। उन्होंने लिखा कि केंद्र सरकार बेटियों को अच्छी शिक्षा, अच्छा इलाज देने के लिए कटिबद्ध है।



''‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ को देश ने जनअभियान बनाया''

गृह मंत्री शाह ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ को देश ने जनअभियान बनाया, जिससे विद्यालयों में बेटियों के नामांकन में बढ़ोतरी व लिंगानुपात में अभूतपूर्व सुधार हुआ। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हम #DeshKiBeti को आत्मनिर्भर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं।



ये भी पढ़ें...बजट में भारतीय रेलवे: जोर रहेगा निजी निवेश पर, इस पर टिकी सबकी उम्मीद

''हर क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं बेटियां''

राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के माध्यम से बेटियों को ताक़त देने का जो कदम उठाया है, वह नए भारत की बुनियाद को मज़बूत करने का काम कर रहा है। बेटियों के सशक्तिकरण से देश के सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मैं देश की सभी बेटियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। बेटियाँ हमारे परिवार, समाज और देश का अभिमान होती हैं। वे देश की रक्षा से लेकर जीवन के हर क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।हमारी बेटियाँ हमारा गर्व है।



ये भी पढ़ें...बजट 2021- संभावना कम है फिर भी महामारी की मार में कुछ राहत दे सकता है बजट

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बेटियां हमारा गर्व, हमारा स्वाभिमान हैं। उत्तर प्रदेश की प्रगति में बेटियों का अप्रतिम योगदान है। प्रत्येक बालिका के सर्वांगीण विकास हेतु हम संकल्पित हैं। सभी प्रदेशवासियों को ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ की हार्दिक बधाई।



महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने भी अपनी दोनों बेटियों के साथ तस्वीर ट्वीट की है और बेटियों को सलाम किया है।



बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी बेटी के साथ एक फोटो ट्वीट की है और उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान की सराहना की है।



दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News