आवाज-ए-पंजाब से सिद्धू की नई पारी, कहा- अच्छे लोगों से सिर्फ प्रचार करवाया जाता है

बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को अपने नए राजनीतिक मोर्चे आवाज-ए-पंजाब का औपचारिक ऐलान किया। प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा कि अच्छे लोगों को डेकोरेशन को सिर्फ डेकोरेशन के लिए रख जाता है। उन्हें सिर्फ चुनाव में प्रचार करवाया जाता है। आज की राजनीति में सच बोलना कठिन है। अच्छे लोगों को सिस्टम से बाहर कर दिया गया। जुल्म करना पाप है लेकिन इसे सहना और भी बड़ा पाप है। सिद्धू ने कहा कि आवाज-ए-पंजाब एक इंकलाबी आवाज है। सिद्धू की इस नई पार्टी में पूर्व अकाली दल एमएमए परगट सिंह और लुधियाना से निर्दलीय एमएलए सिमरजीत सिंह बैंस भी शामिल हैं।;

Update:2016-09-08 15:30 IST

चंडीगढ़: बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को अपने नए राजनीतिक मोर्चे आवाज-ए-पंजाब का औपचारिक ऐलान किया। प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा कि अच्छे लोगों को डेकोरेशन को सिर्फ डेकोरेशन के लिए रख जाता है। उन्हें सिर्फ चुनाव में प्रचार करवाया जाता है। आज की राजनीति में सच बोलना कठिन है। अच्छे लोगों को सिस्टम से बाहर कर दिया गया। जुल्म करना पाप है लेकिन इसे सहना और भी बड़ा पाप है। सिद्धू ने कहा कि आवाज-ए-पंजाब एक इंकलाबी आवाज है। सिद्धू की इस नई पार्टी में पूर्व अकाली दल एमएमए परगट सिंह और लुधियाना से निर्दलीय एमएलए सिमरजीत सिंह बैंस भी शामिल हैं।

और क्या कहा सिद्धू ने ?

-सिद्धू ने कहा कि आवाज-ए-पंजाब का मकसद पंजाब को दूसरों के लिए उदाहरण बनाना है।

-हमारी नजर लक्ष्य पर नहीं उसके रास्ते पर है।

-हरित क्रांति वाला पंजाब आज कर्ज में डूबा है।

-हमारी लड़ाई उस सिस्टम से है, जिसने पंजाब को बर्बाद किया।

-सिद्धू ने पंजाब की बादल सरकार पर भी जमकर हमला बोला।

-उन्होंने कहा कि पंजाब में परिवारवाद की सरकार है।

-स्वार्थी लोगों की वजह से पंजाब का भला नहीं हो पा रहा है।

यह भी पढ़ें ... ‘आवाज-ए-पंजाब’ बनेंगे नवजोत सिंह सिद्धू, नए मोर्चे में परगट-बैंस भी देंगे साथ

आम आदमी पार्टी पर भी साधा निशाना

-सिद्धू ने राज्‍यसभा सदस्‍य पद से इस्‍तीफे पर कहा कि राज्‍यसभा से मेरे इस्‍तीफे में केजरीवाल जी का काेई लेना-देना नहीं।

-सिद्धू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नाम बड़े और दर्शन छोटे हैं।

-सिद्धू ने कहा कि केजरीवाल ने उनसे बोला था कि तुम सिर्फ चुनाव प्रचार करो

-सिद्दू ने कहा कि उनकी पत्नी ने केजरीवाल की इस बात को खारिज कर दिया।

-केजरीवाल को लगता है कि सबसे ईमानदार सिर्फ वही हैं

-केजरीवाल को सिर्फ हां में हां मिलाने वाले चाहिए।

यह भी पढ़ें ... पंजाब विधानसभा चुनाव में कूदेगी ‘आवाज ए पंजाब’, सिद्धू हो सकते हैं सीएम फेस

जीतेगा पंजाब जीतेगी पंजाबियत, जीतेगा हर पंजाबी

-नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि सत्ता के लिए पोलराइजेशन किया जा रहा है।

-लोगों को डराकर और झूठे मुकदमे में फंसाकर वोट लेने की कोशिश की जा रही है।

-पंजाब को बदलने की चाहत रखने वाले लोग साथ आएं।

-संविधान कहता है कि लोगों की सरकार लोगों के लिए होती है।

-लोगों को असली ताकत देनी है।

-जीतेगा पंजाब जीतेगी पंजाबियत, जीतेगा हर पंजाबी।

यह भी पढ़ें ...अरविंद केजरीवाल ने कहा-सिद्धू अच्‍छे इंसान हैं, मैं उनका सम्‍मान करता हूं

काले बादल चीरकर अब सूरज निकलना चाहिए

-नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब में काले बादल अब भी मंडरा रहे हैं।

-काले बादल चीरकर अब सूरज निकलना चाहिए।

-पंजाब के बिजनेस का फायदा सिर्फ एक परिवार को मिला।

-पार्टी अच्छी-बुरी नहीं होती। लोग अच्छे-बुरे होते हैं।

-मेरी लड़ाई पार्टी चलाने वालों से है।

Tags:    

Similar News