Live | NDA Meeting: एनडीए की बैठक में PM मोदी ने कांग्रेस को घेरा, बोले- सरकारें बहुमत से बनती हैं, देश सबके प्रयास से चलता है

NDA Delhi Meeting : दिल्ली में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन की अहम बैठक हुई। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि इस बैठक में 38 सहयोगी दल शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला।;

Update:2023-07-18 17:46 IST
एनडीए की बैठक में PM मोदी (Social media)

NDA Delhi Meeting: भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की अहम बैठक आज (18 जुलाई) दिल्ली में हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली के फाइव स्टार अशोका होटल में एनडीए (National Democratic Alliance) की अहम मीटिंग हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने एनडीए के 25 वर्षों की यात्रा पर अपनी बात रखी। उन्होंने NDA के गठन से अब तक के सफर पर प्रकाश डाला। साथ ही, विकास रिपोर्ट भी पेश किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु में विपक्षी दलों महाबैठक पर जमकर निशाना साधा।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस बैठक में 38 दलों के नेता शामिल हुए। पीएम ने कहा, 'आज विपक्ष हमें नीचा दिखाने की कोशिश में है। लेकिन, देश की 140 करोड़ जनता सब देख रही है। वे जानते हैं कि ये स्वार्थी विपक्ष क्यों जुटे हुए हैं। इनकी 'गलबहियां मिशन' नहीं बल्कि मजबूरी है।'


हमने विपक्ष के कई नेताओं को सम्मानित किया

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'हमने देश के लोगों को गलत हाथों में जाने से बचाया। NDA के सभी सहयोगी राजनीतिक सौहार्द और शांति बनाए रखने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा, सरकार ने प्रणब दा को भारत रत्न दिया। जीवनभर कांग्रेसी रहे लेकिन NDA ने उन्हें सम्मान देने से संकोच नहीं किया। ये एनडीए सरकार ही थी जिन्होंने मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav), शरद यादव (Sharad Yadav), गुलाम नबी आजाद, तरुण गोगोई और न जाने कितने विपक्षी नेताओं को सम्मान दिया।'

Tags:    

Similar News