आपातकाल में जीवनदायनी संस्था NDRF एकेडमी अब नागपुर में भी: अधिकारी
वर्तमान एनडीआरएफ एकेडमी नागपुर में सिविल लाइंस इलाके में स्थित है। यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये प्रधान ने कहा, ‘‘सुरदेवी में 153 एकड़ भूमि में एनडीआरएफ एकेडमी का नया परिसर बनेगा। ;
नागपुर: नागपुर के नजदीक स्थित सुरदेवी गांव में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) अकादमी के एक नए परिसर का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। एनडीआरएफ महानिदेशक एस एन प्रधान ने बृहस्पतिवार को बताया कि अकादमी का शिलान्यास समारोह इस साल जून में होने की उम्मीद है और सितंबर में निर्माण कार्य शुरू हो सकता है।
ये भी दखें:नोटों की चाशनी में लिपटा लोकतन्त्र का महापर्व
वर्तमान एनडीआरएफ एकेडमी नागपुर में सिविल लाइंस इलाके में स्थित है। यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये प्रधान ने कहा, ‘‘सुरदेवी में 153 एकड़ भूमि में एनडीआरएफ एकेडमी का नया परिसर बनेगा। यहां आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजित किया जाएगा।’’
(भाषा)