पेपर लीक विवाद के बीच NEET-UG काउंसलिंग स्थगित, आज से होनी थी शुरू, जल्द नई डेट का ऐलान
NEET UG Counselling 2024: कुछ रिपोर्टें की बात करें तो 6 जुलाई से शुरू होने वाली काउंसिलिंग को नीट पेपर लीक पर होने वाली सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के चलते कैंसिल किया गया है।
NEET UG Counselling 2024: NEET UG 2024 पेपर लीक विवाद छाया हुआ है। इस मामले को लेकर कई अभियर्थियों ने देश की कई हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का रुख करते हुए कई याचिकाएं डाली हुई हैं। इन सभी याचिकाओं पर देश की शीर्ष अदालत 8 जुलाई को सुनवाई करने जा रही है। कई याचिकाकर्ताओं ने होने वाली नीट काउंसिलिंग की रद्द की भी मांग की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने 06 जुलाई से शुरू होने वाली काउंसिल पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। ऐसे में NEET UG प्रवेश परीक्षा के अभियर्थियों को पूरी उम्मीद थी कि काउंसिल तय समय पर ही शुरू होगी, लेकिन अब इसको लेकर बड़ा अपडेट आया है। NEET UG 2024 की 06 जुलाई से शुरू होने वाली काउंसिलिंग को स्थगित कर दिया गया है। वहीं, अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट चेक करने की सलाह दी गई है।
जल्द घोषित होगी अगली डेट
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इस साल मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश दिलवाने के लिए शनिवार, 06 जुलाई से शुरू होने वाली NEET UG काउंसिलिंग को अगली सूचना तक के लिए टाल दिया गया है। हालांकि मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (MCC) और आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसिलिंग कमेटी (AACCC) सहित काउंसिलिंग कमेटियों ने यह सूचना की नहीं दी कि स्थगित हुई काउंसिलिंग की अगली तारीख क्या होगी, जबकि अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहने की सलाह दी है। बताया जा रहा है कि जल्द ही वेबसाइट के माध्यम से काउंसिलिंग के तारीख की घोषणा की जाएगी।
काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी
अगली काउंसिलिंग शुरू होने के बाद ही नीट यूजी 2024 की प्रवेश परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी आवंटित मेडिकल कॉलेजों में दाखिला पा सकेंगे। बता दें कि नीट यूजी काउंसिलिंग भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में पास होना जरूरी होता है। इसके अलावा काउंसिलिंग में बैठने के लिए न्यूनतम पर्सेंटाइल स्कोर भी लाना जरूरी होता है, तभी अभ्यर्यी नीट काउंसिलिंग में भाग ले सकता है। वहीं, काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन भी करवाना जरूरी होता है। यह रजिस्ट्रेशन एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर होता है।
जानें क्यों कैंसिल हुई काउंसिलिंग
कुछ रिपोर्टें की बात करें तो 6 जुलाई से शुरू होने वाली काउंसिलिंग को नीट पेपर लीक पर होने वाली सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के चलते कैंसिल किया गया है। दरअसल, नीट विवाद पर डाली गईं कई याचिकाओं पर 08 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट को सुनवाई करेगा। ऐसे में सुनवाई के दौरान कोई विवाद की स्थिति न उत्पन्न हो, इसको देखते हुए आज से शुरू होने वाली नीट काउंसिलिंग को कैंसिल कर दिया गया है। साथ ही, उम्मीदवारों को सलाह गई है कि वह आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in को चेक करते रहे ताकि उन्हें अगली काउंसिलिंग की तारीख और अन्य जारकारी प्राप्त हो सके। हालांकि अधिकारियों ने नीट काउंसलिंग में किसी देरी की पुष्टि नहीं की है।