IPL 2020: सरकार ने दी BCCI को मंजूरी, अब UAE में आयोजन तय
आईपीएल के 13वें सत्र का आगाज 19 सितंबर से यूएई में होगा। शीर्ष सूत्र ने कहा, ‘हमें सैद्धांतिक रूप से मंजूरी मिल गई है और लिखित में मंजूरी कभी भी मिल जाएगी।
नई दिल्ली: क्रिकेट के सबसे बड़े त्योहार आईपीएल को लेकर पिछले काफी दिनों कई तरह की खबरें चल रहीं हैं। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि टी-20 विश्व कप की तरह आईपीएल भी इस बार कोविड-19 की भेंट चढ़ जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। और देर से ही सही लेकिन अब आईपीएल को लेकर अच्छी खबर आ गई है।
बीसीसीआई ने इस बार आईपीएल 2020 को भारत में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से यूएई में कराने का निर्णय लिया। जिसके लिए अब भारत सरकार ने भी बीसीसीआई को मंजूरी दे दी है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा कि लिखित में मंजूरी अगले कुछ दिनों में कभी भी मिल सकती है।
फ्रेंचाइजी ने शुरू की तैयारियां
ये भी पढ़ें- रिया और बांद्रा डीसीपी की हुई बातचीत, मुंबई पुलिस ने कहा- बयान दर्ज कराने के लिए किया था फोन
आईपीएल के 13वें सत्र का आगाज 19 सितंबर से यूएई में होगा। शीर्ष सूत्र ने कहा, ‘हमें सैद्धांतिक रूप से मंजूरी मिल गई है और लिखित में मंजूरी कभी भी मिल जाएगी। ज्यादातर फ्रेंचाइजी बीसीसीआई के आदेश के अनुसार 20 अगस्त के बाद बेस के लिए रवाना होंगी। चेन्नई सुपरकिंग्स 22 अगस्त को रवाना होने के लिए तैयार है। मुंबई इंडियंस ने अपने भारतीय खिलाड़ियों को अपने बेस पर पृथकवास में रख दिया है। कोविड-19 के चलते इस बार सभी फ्रेंचाइजियों को कुछ ज्यादा सावधानी बरतनी हैं।
ये भी पढ़ें- जैसलमेर के होटल में बंद विधायकों की हो रही फोन टैपिंग: गजेंद्र सिंह शेखावत
जिससे खिलाड़ियों को सुरक्षा प्रदान की जा सके। फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों के लिए उनके संबंधित शहरों में कोविड-19 परीक्षण का इंतजाम कर रही हैं। फ्रेंचाइजी के वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘अगर उनका पीसीआर परीक्षण हो जाएगा और इसकी रिपोर्ट नेगेटिव होगी तो यह अच्छा होगा। इससे वे 24 घंटे के अंतर पर दो परीक्षण करा सकते हैं, जैसा कि यूएई रवाना होने से पहले बीसीसीआई की मानक परिचालन प्रक्रिया में जिक्र किया गया है।’
खिलाड़ियों का होगा कोविड-19 परीक्षण
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा ‘दो परीक्षण अनिवार्य हैं, ज्यादातर फ्रेंचाइजी भारत से रवाना होने से पहले कम से कम चार परीक्षण कराएंगी।’खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को इस शर्त पर अपने परिवार को ले जाने की अनुमति दी गई कि वे ‘बायो-बबल’ में ही रहें।
ये भी पढ़ें- बिहारः बीते 24 घंटे में कोरोना के 3646 नए केस मिले, राज्य में अब तक 71794 संक्रमित
हालांकि पता चला है कि टीम में कुछ खिलाड़ी कड़े पृथकवास प्रोटोकॉल में जाने के पक्ष में नहीं हैं। एक सीनियर खिलाड़ी ने कहा, ‘मेरा पांच साल का बच्चा है और मैं ऐसे हालात में अपने परिवार के साथ यात्रा करने का जोखिम नहीं ले सकता। क्योंकि स्वास्थ्य सुरक्षा सर्वोपरि है।'