New Parliament Building: संसद की नई इमारत के उद्घाटन के मौके पर जारी होगा 75 रूपये का सिक्का, जानें COIN में क्या है खास
New Parliament Building: नई इमारत के उद्घाटन समारोह को लेकर जहां सियासी माहौल गरमाया हुआ है, वहीं मोदी सरकार इस समारोह को यादगार बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही हैं।;
New Parliament Building: संसद भवन की नई इमारत बनकर तैयार है और रविवार को इसे देश को सुपुर्द कर दिया जाएगा। आजादी से लेकर अब तक देश की सबसे बड़ी पंचायत अंग्रेजों के द्वारा बनाई गई इमारत में बैठती थी लेकिन अब यह पंचायत भारत सरकार द्वारा निर्मित संसद भवन की नई इमारत में बैठेगी। नई इमारत के उद्घाटन समारोह को लेकर जहां सियासी माहौल गरमाया हुआ है, वहीं मोदी सरकार इस समारोह को यादगार बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही हैं।
प्राचीन भारतीय राजदंड सेंगोल को नए संसद भवन में स्थापित करने के ऐलान के बाद केंद्र सरकार ने 75 रूपये का एक खास सिक्का इस अहम मौके पर जारी करने का ऐलान किया है। इसके एक तरफ अशोक स्तंभ तो दूसरी तरफ संसद की तस्वीर होगी। वित्त मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इसे कोलकाता के टकसाल में ढ़ाला गया है। हालांकि, अभी तक सिक्के की तस्वीर जारी नहीं की गई है। इस मौके पर एक स्टाम्प के लॉन्च होने की चर्चा है।
75 रूपये के सिक्के में क्या होगा खास ?
75 रूपये का सिक्का मौजूदा सिक्कों से बिल्कुल भिन्न होगा। वित्त मंत्रालय के अनुसार, 75 रूपये का सिक्का गोल होगा और इसका डायमीटर 44 मिमी है। इस सिक्के को 50 प्रतिशत सिल्वर, 40 प्रतिशत कॉपर, 5 प्रतिशत निकेल और पांच प्रतिशत जिंक के मिक्सर से बनाया गया है। सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ होगा, जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिक्के के बाईं ओर देवनागरी में भारत और दाईं ओर अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा। नए सिक्के में रूपये का सायन होगा और लायन कैपिटल के नीचे 75 रूपये भी लिखा होगा। सिक्के की दूसरी साइड पर संसद परिसर की तस्वीर होगी। तस्वीर के ऊपर देवनागरी में संसद संकुल और नीचे अंग्रेजी में पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स लिखा होगा।
नई संसद पर मचा है सियासी घमासान
संसद भवन की नई इमारत के उद्घाटन समारोह पर सियासी घमासान मचा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोकसभा स्पीकर द्वारा इमारत का उद्घाटन कराए जाने का कांग्रेस समेत कई अन्य प्रमुख विपक्षी दल जोरदार विरोध कर रहे हैं। समारोह में राष्ट्रपति को न बुलाए जाने के कारण विपक्षी पार्टियों ने उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है।
इन दलों ने किया है बहिष्कार
नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने वालों में ये पार्टियां शामिल है - कांग्रेस, आप, सीपीआई, सीपीएम, टीएमसी, एनसीपी, जदयू, आरजेडी, डीएमके, एआईएमआईएम, सपा, शिवसेना (उद्धव गुट), जेएमएम, आरएलडी, नेशनल कांफ्रेंस, एमडीएमके, विदुथलाई चिरूथाइगल कच्छी, केरल कांग्रेस मनी, रेवॉल्युशनरी सोशलिस्ट पार्टी और आईयूएमएल।
समारोह में शामिल होने वाली पार्टियां
संसद भवन के उद्घाटन समारोह में भारतीय जनता पार्टी समेत 25 पार्टियां शामिल होंगी। कार्यक्रम में शामिल होने वाली पार्टियों में बीजेपी, अकाली दल, बीजद, एआईएडीएमके, वाईएसआर कांग्रेस, शिवसेना (शिंदे गुट), बसपा, अपना दल (एस), आरपीआई (अठावले), आजसू, एमएनएफ, टीडीपी, जेडीएस, तमिल मनीला कांग्रेस, IMKMK, NPP, NPF, NDPP, SKM, JJP और RLJP शामिल हैं।