newstrack.com का Har Ghar Tiranga अभियान शुरू, हमें भेजें तिरंगे के साथ अपने फोटो या वीडियो
newstrack.com आप सब से अपने सभी सोशल मीडिया के डीपी या प्लेटफ़ॉर्म पर तिरंगा ज़रूर लगाने की अपील करता है। आह्वान करता है आज़ादी के अमृत महोत्सव को बहुत ही आन, बान व शान से मनायें।;
Newstrack Har Ghar Tiranga Abhiyaan: आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के उपलक्ष्य में newstrack.com ने हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान की पहल की है। इसके तहत न्यूजट्रैक के कर्मयोगी सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में निशुल्क तिरंगा वितरित कर मिसाल कायम कर रहे हैं। newstrack.com के कर्मयोगी अपने अपने क्षेत्र में आम नागरिकों को निशुल्क तिरंगा वितरित कर हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान का प्रचार प्रसार कर रहे हैं।
इसके साथ ही वह लोगों से अपने घर पर तिरंगा फहराने की अपील भी कर रहे हैं। आपको बता दें, कि देश के अमृत महोत्सव के अवसर पर newstrack.com ने पचास हज़ार तिरंगा झंडा यानी राष्ट्रीय ध्वज बांटने का फैसला किया है। इस संकल्प के तहत newstrack.com के कर्मयोगी जहां भी हैं, जिन जगहों तक उनकी पहुंच है, वहां पर लोगों को छोटे-बड़े तिरंगे झंडे बांट रहे हैं। वह जिसे भी तिरंगा दे रहे हैं, उससे राष्ट्र के प्रति एक दो वाक्य कहला रहे हैं।
newstrack.com आप सब से अपने सभी सोशल मीडिया के डीपी या प्लेटफ़ॉर्म पर तिरंगा ज़रूर लगाने की अपील करता है। साथ ही आह्वान करता है आज़ादी के अमृत महोत्सव को बहुत ही आन, बान व शान से मनायें। विश्वास है आप सबके सहयोग से हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान को अभूतपूर्व सफलता मिलेगी।
newstrack.com सभी से अपील करता है कि तिरंगे के साथ अपना चित्र या वीडियो हमें भेजें। हम इसे newstrack.com पर लगाएंगे। अपने वीडियो या फोटो newstrack.hindi@gmail.com पर भेजें।
Newstrack के 'तिरंगा अभियान' के तहत सोनभद्र से न्यूजट्रैक के कंटेन्ट राइटर प्रशांत दीक्षित ने झंडे प्रदान किये.
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्राथमिक विद्यालय पिलखुनियां में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में मेरे द्वारा तिरंगा लहराया गया। वहीं बच्चों को तिरंगा के संबंध में जानकारी दी गई।
घनश्याम सिंह, न्यूज ट्रेक हाथरस।
मेरठ में न्यूजट्रैक संवाददाता द्वारा गंगानगर में निशुल्क तिरंगा वितरित किये गये। इस मौके पर जिन लोंगो को तिरंगा वितरित किये गये उनमें कुछ लोंगो के हर घर तिरंगा अभियान पर सक्षिंप्त विचार
महक सिंहः- हमारा राष्ट्रध्वज हमारी एकता हमारे देश की आन,बान और शान है। यहीं हमारा प्यारा हिन्दुस्तान है।
शिखाः- हमारी आन-बान-शान का प्रतीक राष्ट्रध्वज देश के शौर्य,शांति और बलिदान का प्रतीक भी है।
दीपक सहरावतः- आज मोदीजी की अगुवाई में हमारे तिरंगे की ताकत पूरी दुनिया में है।
श्रुतिः तिरंगा सिर्फ झंडा नही,आत्म-जागरुकता का प्रतीक भी है।
ध्रुवः- तिरंगा हम सब देशवासियों के लिए गौरव है। तिरंगा हाथ में आते ही सीना चौड़ा हो जाता है।
रेनूः- भारतीय तिरंगा झण्डा सभी को देश की आन व शान की याद दिलाता है,तिरंगा केवल झंडा नही देश के शौर्य, शांति और बलिदान का प्रतीक भी है।
सुशील कुमार,मेरठ
Newstrack के 'तिरंगा अभियान' के तहत सोनभद्र से न्यूजट्रैक के संवाददाता कौशलेंद्र पाण्डेय ने झंडे प्रदान किये.
Newstrack के 'तिरंगा अभियान' के तहत फिरोजाबाद से न्यूजट्रैक के संवाददाता बृजेश सिंह राठौर ने झंडे प्रदान किये.
Newstrack के 'तिरंगा अभियान' के तहत अमेठी से न्यूजट्रैक के संवाददाता सूर्यभान द्विवेदी ने झंडे प्रदान किये.
Newstrack के 'तिरंगा अभियान' के तहत मेरठ से न्यूज ट्रैक संवाददाता सुशील कुमार ने झंडे प्रदान किये.
Newstrack के 'तिरंगा अभियान' के तहत जौनपुर से न्यूजट्रैक के संवाददाता कपिलदेव मौर्य ने झंडे प्रदान किये.
Newstrack के 'तिरंगा अभियान' के तहत आगरा से न्यूजट्रैक के संवाददाता राहुल सिंह ने झंडे प्रदान किये.
Newstrack के 'तिरंगा अभियान' के तहत न्यूजट्रैक के संवाददाता शास्वत मिश्रा ने एक स्वयं सेवा संगठन को 50 झंडे प्रदान किये.