PNB घोटाला: फरार होने के बाद पहली बार लंदन में दिखा भगोड़ा नीरव मोदी
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में फरार घोषित नीरव मोदी लंदन में खुले आम सड़कों पर घूमते हुए दिखा। पहले से चेहरा बदला हुआ था। इस दौरान टेलिग्राफ यूके के पत्रकार ने भगोड़ा नीरव मोदी से कई सवाल पूछे। इन सबका नो कमेंट्स कह कर वो इनकार करता रहा।बता दें,नीरव मोदी करीब 13,700 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी है।
नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में फरार घोषित भगोड़ा नीरव मोदी लंदन में खुले आम सड़कों पर घूमते हुए दिखा। पहले से चेहरा बदला हुआ था। इस दौरान टेलिग्राफ यूके के पत्रकार ने भगोड़ा नीरव मोदी से कई सवाल पूछे। इन सबका नो कमेंट्स कह कर वो इनकार करता रहा।बता दें,नीरव मोदी करीब 13,700 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी है। घोटाला उजागर होने के बाद नीरव मोदी के कई ठिकानों पर छापे पड़े और उसकी संपत्ति सीज की गई थी।
यह भी पढ़ें.....PNB SCAM: ईडी ने जब्त की नीरव मोदी की 147 करोड़ रुपये की संपत्ति
पिछले साल सितंबर में उसके प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटेन को चिट्ठी लिखी गई है और साथ ही रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया है।नीरव मोदी खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है वह ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट के लग्जरी फ्लैट में रह रहा है और उसने सोहो में हीरों का नया व्यवसाय भी शुरू कर लिया है।
यह भी पढ़ें.....भगोड़े नीरव मोदी ने किया भारत लौटने से इंकार, कहा- मैंने कुछ गलत नहीं किया
नीरव लंदन की सड़क पर बेखौफ घूमता नजर आया। इस दौरान संवाददाता ने उससे कई मामलों को लेकर सवाल पूछे, लेकिन सबका जवाब वह नो कमेंट में देता रहा।