नितिन गडकरी का बयान, बैंकों के संकट को किया जा रहा और भी बदतर

बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और मोदी सरकार में मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि मौजूदा स्थिति में बैंकों के संकट को और भी बदतर बनाया जा रहा है, जबकि बैंकों की 'निष्कपट गलतियों' को दूर करने और दुर्भावनापूर्ण गलतियों के लिए सजा देने की जरूरत है।

Update:2018-12-23 16:43 IST

नई दिल्ली: बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और मोदी सरकार में मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि मौजूदा स्थिति में बैंकों के संकट को और भी बदतर किया जा रहा है, जबकि बैंकों की 'निष्कपट गलतियों' को दूर करने और दुर्भावनापूर्ण गलतियों के लिए सजा देने की आवश्यकता है।

'बैंकों को और बदतर करने को हो रहे प्रयास'

पुणे जिला शहरी सहकारी बैंक असोसिएशन लिमिटेड की ओर से आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय परिवहन मंत्री ने यह बात कही। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गडकरी ने कहा कि अगर एक बैंक भारी नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट (एनपीए) के चलते खराब स्थिति में है तो नीति ऐसे प्रतिष्ठानों को पुनर्जीवित करने की हो। केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'अगर बैंकों की गलतियां निष्कपट हैं तो उन्हें दूर कर बैंकों को पुनर्जीवित किया जाए, लेकिन मौजूदा समय में स्थिति विपरीत है। अगर कोई बैंक संकट में है तो उसे और बदतर करने वाले कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें......इनसे सीखें: एक ऐसी शिक्षिका जिसने बच्चों को पढ़ाने के लिए अपनी जेब से खर्च कर दिए 2.50 लाख रुपये

सरकार ने बैंकों को 83,000 करोड़ देने की घोषणा की है

गडकरी ने कहा कि यदि बैंकों ने निष्कपट गलतियां की हैं तो उनकी मदद करनी चाहिए, लेकिन यदि गलतियां खराब इरादे से की गई हैं तो सजा दी जानी चाहिए। बता दें कि सरकार ने सरकारी बैंकों को और 83,000 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है, यानी वित्त वर्ष में कुल 1.06 लाख करोड़ रुपये की पूंजी बैंकों डाली जाएगी। नितिन गडकरी का बयान सरकार की इस घोषणा के बाद आया है।

यह भी पढ़ें......चार दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह, यहां देखें पूरा शेड्यूल

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 83,000 करोड़ रुपये देने की घोषणा करते हुए कहा था कि पूंजी डाले जाने से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की कर्ज देने की क्षमता बढ़ेगी और आरबीआई के तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) रूपरेखा से बाहर निकलने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें......अब सिस्टम डायनेमिक मॉडल जलवायु परिवर्तन पर करेगा सटीक भविष्यवाणी

गडकरी का कहना है कि अगर प्राइवेट कर्जदाता भी 100 रुपये का कर्ज देता है तो कई बार उसके 15 रुपये डूब जाते हैं। यह व्यापार में फाइनेंसिंग की परेशानी स्वभाविक है। उन्होंने आगे कहा, 'किसी भी बैंक के लिए बिना एक भी अकाउंट एनपीए हुए सौ फीसदी फाइनेंस करना संभव नहीं है। क्योंकि आज का एक अच्छा अकाउंट कल एनपीए हो सकता है और यह बिजनस में रिस्क फैक्टर की वजह से होता है।'

Tags:    

Similar News