कांग्रेस भी बजाएगी ताली-थाली, पांच मिनट, पांच बजे, पांच सितंबर को

आगामी पांच सितंबर शनिवार को शाम पांच बजे पांच मिनट के लिए देश के सभी युवा और बेरोजगार अपने घरों से बाहर निकलकर ताली- थाली बजाएंगे जिससे केंद्र की सरकार का ध्‍यान उनकी ओर जाए।;

Update:2020-09-04 17:33 IST
कांग्रेस भी बजाएगी ताली-थाली, पांच मिनट, पांच बजे, पांच सितंबर को

लखनऊ: कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से ताली और थाली बजाने का आह़वान किया था। लोगों ने इस अभियान में बढचढकर हिस्‍सा भी लिया था। अब ताली और थाली बजाने का आह़वान कांग्रेस ने किया है। आगामी पांच सितंबर शनिवार को शाम पांच बजे पांच मिनट के लिए देश के सभी युवा और बेरोजगार अपने घरों से बाहर निकलकर ताली- थाली बजाएंगे जिससे केंद्र की सरकार का ध्‍यान उनकी ओर जाए।

ये भी पढ़ें: AK-203 से कांपे चीन-पाक: 600 गोलियां मिनटों में दागेगी, भारत हुआ मजबूत

कांग्रेस ने ताली-थाली अभियान का किया ऐलान

रोजगार दो के नारे के साथ कांग्रेस ने ताली-थाली अभियान का ऐलान किया है। पहला- थाली बजेगी, रोजगार के लिए और दूसरा- आवाज उठेगी, रोजगार के लिए। कांग्रेस ने अपने इस अभियान को धार देने के लिए कई नारे गढे हैं। इनमें से एक नारा उनके पोस्‍टर पर भी दिखाई दे रहा है जिसमें अबकी बार मोदी सरकार नारे को खारिज करते हुए भाजपा सरकार को हटाने का आह़वान भी किया गया है। बेरोजगारों की ताली-थाली , बेरोजगार- निराश, हताश, बेबस, लाचार, नो रोजगार- नो सरकार, अबकी बार।

युवा कांग्रेस और छात्र संगठन पर जिम्‍मेदारी

कांग्रेस ने अपने इस कार्यक्रम की पूरी जिम्‍मेदारी युवा कांग्रेस और छात्र संगठन पर डाल रखी है। इस कार्यक्रम के जरिये कांग्रेस चाहती है कि बेरोजगार युवाओं के संघर्ष और समस्‍याओं को लेकर देश में राजनीतिक माहौल का निर्माण हो, जिससे सरकारों के एजेंडे पर बेरोजगार युवाओं को लेकर ठोस कार्यक्रम बनें और बेरोजगारी की समस्‍या का स्‍थायी समाधान हो। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी लगातार युवाओं के सवाल पर केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। नीट और जेईई की परीक्षा से लेकर बेरोजगारी के मुद़दे पर राहुल गांधी लगातार हमले कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: सुब्रमण्यम ने JEE/NEET परीक्षा पर कही बड़ी बात, जलियांवाला बाग से की तुलना

शुक्रवार को भी उन्‍होंने टवीट कर 12 करोड रोजगार गायब, आम नागरिक की आमदनी गायब, पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था गायब, देश की खुशहाली और सुरक्षा गायब और सवाल पूछो तो जवाब गायब के जरिये विकास गायब है का नारा दिया है। राहुल सरकारी नौकरियों की भर्ती नहीं होने को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका ने भी शुक्रवार को ही टवीट कर एसएससी, सीजीएल भर्तियों की प्रक्रिया रोके जाने को लेकर सवाल उठाए हैं।

इन मुद्दों के खिलाफ आवाज

कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने ताली- थाली कार्यक्रम के बारे में पूछने पर कहा कि जिस तरह से उत्‍तर प्रदेश में युवा बेहाल और परेशान हैं। शिक्षक मित्र, 69 हजार शिक्षक भर्ती, स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं में संविदा कर्मचारियों और स्‍थायी पदों पर भर्ती, सिंचाई विभाग, सचिवालय समेत हर सरकारी विभाग में भर्ती घोटाला किया जा रहा है। उसका दुष्‍परिणाम युवाओं को भोगना पड रहा है। आज प्रदेश का युवा हताश और निराश है। कांग्रेस का यह कार्यक्रम उन बेरोजगारों की आवाज बनेगा। सरकार जो रोजगार के झूठे आंकडे पेश करती है उसकी पोल खोलने का काम ताली- थाली बजाकर ही होगा।

अखिलेश तिवारी

ये भी पढ़ें: Food Special: बिहारी लजीज व्यंजन का जायका, नाम सुनते ही मुंह में जायेगा पानी

Tags:    

Similar News