GOOD NEWS : अब SBI की शाखाओं से आप ले सकेंगे रेलवे टिकट

Update:2016-08-20 17:25 IST

नई दिल्ली : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी भरी खबर है। यदि सब कुछ सही रहा तो आने वाले दिनों में बैंक की शाखाओं से भी रेल टिकट प्राप्त किया जा सकता है। रेलवे की टिकट वेंडिंग मशीन के साथ ही बैंक में भी काउंटर खोले जा सकते हैं। यात्री सुविधाओं के मद्देनजर उत्तर मध्य रेलवे यह योजना तैयार कर रहा है। एसबीआई से जल्द ही इसके लिए करार किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें ...सीएम अखिलेश ने किया मीडिया पर हमला, पूछा- क्यों करवाते हो चाचा-भतीजे के बीच झगड़ा

रेलवे का एसबीआई से हुआ करार

-गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड यात्री सुविधाओं के विस्तार पर लगातार जोर दे रहा है।

-इसके तहत रेलवे कर्मचारी यात्री सुविधाओं को बढ़ाने में जुटेंगे।

-इसीलिए बीते दिनों एसबीआई से 'रेल शक्ति योजना' का करार हुआ।

-इसी क्रम में अब एसबीआई शाखाओं में टिकट वेंडिंग मशीन लगाने और टिकट काउंटर खोलने पर विचार किया जा रहा है।

-इससे बैंक जाने वाले ग्राहकों को रेल टिकट के लिए स्टेशन नहीं जाना होगा।

-साथ ही रेलवे स्टेशन पर कतार भी कम होगी।

ये भी पढ़ें ...राजधानी से भी तेज दौड़ेगी ये मिल्क वैन, रफ्तार सुनेंगे तो चौंक जाएंगे आप

प्रयोग के तौर पर होगा इस्तेमाल

-प्रयोग के तौर पर यह सेवा पहले कुछ प्रमुख शहरों की शाखाओं से शुरू होगा।

-इस प्रयोग के सफल होने पर इसे दूसरी शाखाओं में भी शुरू किया जाएगा।

क्या कहना है रेलवे अधिकारी का ?

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंणक डॉ. डीके त्रिपाठी ने बताया कि इस योजना पर विचार चल रहा है। एसबीआई से वर्तमान करार की सफलता के बाद इस दिशा में काम किया जाएगा।

ये भी पढ़ें ...बाघ से 20 मिनट तक लड़ती रही बहादुर महिला, फिर भी नहीं हारी हिम्‍मत

Tags:    

Similar News