पकड़ा गया यह बड़ा उग्रवादी, असम राइफल्स पर हमले का है आरोपी

असम राइफल्स को बड़ी कामयाबी मिली है। असम राइफल्स ने उग्रवादी संगठन एनएससीएन(के) के एक उग्रवादी को पकड़ा है और पकड़े गए उग्रवादी का नाम यांगहांग उर्फ मोपा है।;

Update:2019-06-21 23:31 IST

गुवाहाटी: असम राइफल्स को बड़ी कामयाबी मिली है। असम राइफल्स ने उग्रवादी संगठन एनएससीएन(के) के एक उग्रवादी को पकड़ा है और पकड़े गए उग्रवादी का नाम यांगहांग उर्फ मोपा है।

यह भी पढ़ें…मुलायम सिंह फिर पीजीआई में हुए भर्ती, डॉक्टरों ने किए अल्ट्रासाउंड व लिवर संबंधी टेस्ट

40 असम राइफल्स पर हमले के पीछे इसी का हाथ था। इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए थे। पकड़ा गया उग्रवादी खुद को मेजर जनरल यांगहांग बताता है। असम राइफल्स ने इसे नागालैंड के अबोई-मोन-रोड से पकड़ा है।

यह भी पढ़ें…लापता तेजस्वी यादव के लगे पोस्टर, ढूंढ कर लाने पर मिलेगा ‘5100’ का इनाम

गौरतलब है कि मई में नागालैंड के मोन जिले के अंतर्गत असम राइफल्स 40 रेजिमेंट के जवानों पर उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था। इस हमले में असम राइफल्स के 2 जवान शहीद हो गए थे।

Tags:    

Similar News