सावधान घूस वालों: भैंस मिलेगी तुमको भी अगर किया ये कांड

किसान अपनी जमीन बंटवारे के लिए पिछले कई महीनों से परेशान था । नायब तहसील द्वारा रिश्वत मांगे जाने पर उसने एसडीएम को एक शिकायती पत्र भेजा था । इस आवेदन की एक प्रति किसान ने विदिशा कलेक्टर को भी भेजी जिसमें आरोप लगाया गया है कि ‘पिछले सात महीने से मेरे पिताजी की जमीन मेरे नाम बंटवारा कराने में तहसील से परेशान हो रहा हूं ।;

Update:2023-04-20 02:04 IST

मध्य प्रदेश: घूस यानी रिश्वत की समस्या इतनी बढ़ गयी है कि विदिशा जिले के सिरोंज से इसी तरह की एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है । आपको पढ़कर हैरानी होगी कि यहां कर्ज में फंसे एक गरीब किसान ने अपनी भैंस तहसीलदार के कार से बांध दी । ऐसा इसलिए हुआ कि नायब तहसीलदार ने किसान से रिश्वत में 25 हजार रुपये की मांग की । पीड़ित किसान का नाम भूपत रघुवंशी है वो पथरिया गांव का रहने वाला है ।

ये भी देखें : Newstrack की खबर का असर, भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद, 6 गिरफ्तार

जमीन के बंटवारे को लेकर परेशान था किसान

किसान अपनी जमीन बंटवारे के लिए पिछले कई महीनों से परेशान था । नायब तहसील द्वारा रिश्वत मांगे जाने पर उसने एसडीएम को एक शिकायती पत्र भेजा था । इस आवेदन की एक प्रति किसान ने विदिशा कलेक्टर को भी भेजी जिसमें आरोप लगाया गया है कि ‘पिछले सात महीने से मेरे पिताजी की जमीन मेरे नाम बंटवारा कराने में तहसील से परेशान हो रहा हूं ।



मेरे पिताजी अभी जीवित हैं उनके सामने अधिकारी ईमानदारी से बंटवारा कर देते तो उचित होता लेकिन तहसीलदार ने घूस की मांग की है लेकिन मेरे पास धन की कमी है इसलिए मैं अपनी भैंस नायब तहसीलदार सिद्धांत सिंगला को देकर जा रहा हूं, इसे बेचकर अपने धन की पूर्ती कर लें ।’

ये भी देखें : ‘आप’ की सरकार ने की अपील, अब दिल्ली में प्रदूषण होगा कम!

BJP उपाध्यक्ष ने CM ऑफिस को किया टैग

दूसरी तरफ, मध्य प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष विजेश लूणावत ने इस मामले पर ट्वीट कर सीएम ऑफिस को टैग कर दिया । इसके बाद ट्वीटर पर लोगों ने इसकी खूब निंदा की । साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को ट्रोल करना शुरू कर दिया ।

वहीं, नायब तहसीलदार सिंहला ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है । इसे लेकर कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच सिरोंज एसडीएम संजय जैन को सौंपी है । जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी ।

Tags:    

Similar News