Commercial Cylinder Price: कामर्शियल गैस सिलेंडर के घटे दाम, जानें कितना हो गया सस्ता

Commercial Cylinder Price: इंडियन ऑयल सहित बाकी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी सोमवार 1 जुलाई को राहत देते हुए सिलेंडर के तीस रुपए कम कर दिए हैं। इससे राहत मिलने वाली है।

Report :  Network
Update: 2024-07-01 03:07 GMT

Commercial Cylinder Price Reduced (Pic:Newstrack)

Commercial Cylinder Price: इंडियन ऑयल सहित बाकी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी सोमवार (1 जुलाई) को राहत देते हुए कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कमी कर दी है। कंपनियों ने एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर (19 किलोग्राम गैस) की कीमत में 30 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती कर दी है। इस तरह से आज से लखनऊ में कामर्शियल गैस की कीमत 1758.5 रुपए हो गई है। इससे पहले इसकी कीमत 1788.5 रुपए थी।

वहीं दिल्ली में कीमत 1646 रुपये हो गई है। इससे पहले यहां इसकी कीमत 1676 रुपये थी। इसी तरह, कोलकता में यह कॉमर्शियल सिलेंडर 1756 रुपये में उपलब्ध है। इससे पहले कोलकाता में इसकी कीमत 1787 रुपये थी। इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, चेन्नई में यही कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 1809.50 रुपये में मिल रहा है। पहले इसकी कीमत 1840.50 रुपये थी।

जानिए इन शहरों में क्या है कीमत-

-पटना - 1915.5 रुपये

-लखनऊ -1758.5 रुपये

-देहरादून -1716 रुपये

-वाराणसी -1819 रुपये

-चंडीगढ़- 1666 रुपये

-गुरुग्राम -1653 रुपये

-नोएडा -1636.5 रुपये

-शिमला -1744.5 रुपये

-भोपाल -1651 रुपये

-रायपुर -1855 रुपये

-रांची -1804.5 रुपये

-जयपुर -1668 रुपये

कंपनियों के इस कदम से रेस्टोरेंट और दूसरे आयोजनों में इस्तेमाल होने वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के खर्च में कमी आएगी।


घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं

व्हीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में यह 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये में पहले की कीमत पर ही उपलब्ध है। बता दें, 1 जून 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली में कीमत 1103 रुपये थी। कंपनियों ने फिर 30 अगस्त 2023 को इसमें 200 रुपये की बड़ी कटौती का ऐलान कर बड़ी राहत दी थी और तब दाम घटकर 903 रुपये हो गया। इसके बाद फिर 9 मार्च 2024 को कंपनियों ने इसकी कीमत में 100 रुपये की कटौती कर दी थी।

किरोसिन की कीमत आज कितनी

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, सब्सिडी वाले किरोसिल ऑयल की कीमत कोलकाता में सोमवार को 63.98 रुपये प्रति लीटर है। दिल्ली को किरोसिन फ्री सिटी घोषित किया जा चुका है। इसके अलावा, मुंबई में एक लीटर किरोसिन की कीमत 60.86 तो वहीं चेन्नई में इसकी कीमत केवल 15 रुपये प्रति लीटर है।

Similar News