Lok Sabha Election: ललन सिंह-लवली आनंद मैदान में, JDU ने घोषित किए सारे उम्मीदवारों के नाम

Lok Sabha Election 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा और उसके सहयोगी दलों की बीच सीट बंटवारे की घोषणा हो चुकी है। भाजपा 17 और जेडीयू 16 सीटों अपने पास रखी है, जबकि अन्य सीटें सहयोगियों को दी है।

Report :  Viren Singh
Update: 2024-03-23 05:05 GMT

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिहार के सत्ताधारी दल जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 उम्मीदवारों के नाम पर अपनी फाइनल मुहर लगते हुए घोषणा कर दी है। इस सूची में नीतीश कुमार के करीबियों का भी नाम शामिल है। पार्टी ने ललन सिंह और लवली आनंद को भी मैदान में उतारा है। ललन सिंह को मुंगेर से तो लवली आनंद को शिवहर से पार्टी उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने क्षेत्रीय जातीय समीकरण को काफी ध्यान में रखते हुए अपने प्रत्याशियों को लोकसभा के रण में उतारा है।

सभी सीटों पर हुई घोषणा

नीतीश की जेडीयू ने शनिवार को जिन 16 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। इसमें नीतीश के करीबी ललन सिंह और लवली आनंद भी शामिल हैं। इसके अलावा पार्टी ने कौशलेंद्र, अजय कुमार मंडल, डा. आलोक सुमन, चंद्रेश्वर चंद्रवंशी सहित अन्य लोगों के नाम की घोषणा की है। बता दें कि बिहार में एनडीन गठबंधन में शामिल नीतीश कुमार को भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 16 सीटें ऑफर की हैं। पार्टी ने इन सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।

इन लोगों को उतारा मैदान में

जेडीयू ने जिन 16 उम्मीदवारों पर बिहार के लोकसभा रण के लिए दांव मारा है। इसमें जहानाबाद से चंद्रेश्वर चंद्रवंशी, नालंदा से कौशलेंद्र, मुंगेर: ललन सिंह, भागलपुर से अजय कुमार मंडल, बांका से गिरधारी यादव, गोपालगंज से डा. आलोक सुमन, झंझारपुर से रामप्रीत मंडल, कटिहार से दुलालचंद गोस्वामी , मधेपुरा से दिनेशचंद्र यादव, पूर्णिया से संतोष कुशवाहा, सुपौल से दिलेश्वर कामत, वाल्मीकिनगर से सुनील कुमार, शिवहर से लवली आनंद, सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर, सिवान से विजयलक्षी और किशनगंज से मुजाहिद आलम शामिल हैं।

भाजपा-सहयोगियों के बीच सीट शेयरिंग

बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा और उसके सहयोगी दलों की बीच सीट बंटवारे की घोषणा की जा चुकी है। हाल ही में इंडिया गठबंधन को छोड़कर एनडीए में दोबार शामिल हुए नीतीश कुमार की जेडीयू पार्टी को बिहार में लोकसभा के लिए 16 सीटें दी गई हैं। चिराग पासवान की पार्टी लोजपा को पांच सीटें प्राप्त हुई हैं, जबकि उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और जीनतराम मांझी की हिंदुस्तान अवाम मोर्चा को 1-1 सीटे मिली हैं। वहीं भाजपा ने 17 सीटें अपने पास रखी हैं, जोकि जेडीयू से एक सीट अधिक है।

भाजपा इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव

सीट बंटवारे के समझौते के मुताबिक, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, बेगुसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और सासाराम उन प्रमुख सीटों में से हैं जहां बीजेपी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी.

जेडीयू को मिली ये सीटें

जदयू को वाल्मिकीनगर, सीतामढी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, जहानाबाद और शिवहर संसदीय सीटें दी गई हैं।

Tags:    

Similar News