Lok Sabha Election 2024 : उठा पर्दा ! विपक्षी गठबंधन को 'INDIA' नाम इस शख्स ने दिया, कहा- लड़ाई अब इंडिया और MODI के बीच
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की टक्कर विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA से होगा। इंडिया का अर्थ, 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव एलायंस' है। लेकिन, सवाल उठता है कि 26 पार्टियों के इस गठबंधन को ये नाम किसने दिया?;
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) का मुकाबला विपक्षी दलों के गठबंधन 'INDIA' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव एलायंस) से होगा। भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सत्ता से हटाने के लिए बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियों की बैठक हुई। इस मीटिंग में गठबंधन के पहले वाले नाम UPA की जगह नया नाम 'INDIA' दिया गया। अब जेहन में ये सवाल उठने लगा है कि, आखिर इस नाम का सुझाव किस शख्स ने दिया?
आपके मन में भी ये सवाल उठ रहा होगा। आपको बता दें, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विपक्षी दलों के गठबंधन को नया नाम INDIA रखने का सुझाव दिया था। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, 'इंडिया के लोग बीजेपी के खिलाफ हैं। अब वही लोग बीजेपी से लड़ेंगे। इसलिए INDIA नाम होना चाहिए।'
'देश की आवाज के लिए INDIA नाम चुना गया'
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक के बाद मंगलवार (18 जुलाई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। PC में एक-एक कर सभी 26 दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी। प्रेस को राहुल ने बताया कि, 'बैठक में हमने अपने आप से एक सवाल किया। सोचा हमारी लड़ाई आखिर किससे है? देश की आवाज को कुचला जा रहा है। ये लड़ाई देश की आवाज के लिए है। इसीलिए INDIA नाम चुना गया।'
राहुल बोले- लड़ाई INDIA और MODI के बीच
राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहते हैं, 'लड़ाई NDA और INDIA के बीच है। लड़ाई INDIA और MODI के बीच है। जब भी कोई 'इंडिया' के सामने खड़ा होता है, तो जीत किसकी होती है? इंडिया की होती है। राहुल आगे कहते हैं, ये हमारी दूसरी बैठक है। अगली बैठक मुंबई में होगी। अब हम एक्शन प्लान तैयार करेंगे।'