Opposition Alliance: विपक्षी गठबंधन ने 'INDIA' नाम रखकर तोड़ा कानून ! सभी 26 दलों खिलाफ शिकायत दर्ज, दंडित करने की मांग
Opposition Alliance Named INDIA: शिकायतकर्ता ने कहा, 'एम्बलम एक्ट की धारा- 3 के तहत कोई भी INDIA नाम अपने निजी फायदे के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकता। इस तरह से 'INDIA' नाम के उपयोग से भारत के लोगों की भावना आहत हुई है।';
Opposition Alliance Named INDIA: विपक्षी पार्टियों ने बेंगलुरु बैठक में गठबंधन का नाम UPA से बदलकर 'INDIA' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) कर दिया। नए नामकरण के एक दिन बाद दिल्ली स्थित बाराखंबा रोड पुलिस स्टेशन (Barakhamba Road Police Station) में इस गठबंधन में शामिल सभी 26 राजनीतिक दलों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। दिल्ली निवासी अवनीश मिश्रा नाम के वकील ने पुलिस को अपनी शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि, इन पॉलिटिकल पार्टीज ने अपने गठबंधन का नाम 'INDIA' रखा, जो एम्बलम एक्ट-2022 यानी 'प्रतीक अधिनियम' का उल्लंघन है।
दिल्ली के वकील अवनीश मिश्रा ने पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि, 'एम्बलम एक्ट की धारा- 3 के तहत कोई भी INDIA नाम अपने निजी फायदे के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकता। इस तरह से 'INDIA' नाम के उपयोग से भारत के लोगों की भावना आहत हुई है। उनकी भी भावनाएं आहत हुई, जिस कारण शिकायत दी।
शिकायतकर्ता अवनीश मिश्रा ने कहा है कि, 'साफ तौर पर विपक्षी गठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों ने अपने अलायन्स के नाम के रूप में INDIA' का उपयोग करके एम्बलम एक्ट की धारा- 3 का उल्लंघन किया है। इसलिए वे उक्त अधिनियम की धारा- 5 के तहत दंडित किए जाने के पात्र हैं।'
'जीतेगा भारत' टैगलाइन